अल्बर्ट हॉल पर चकरी, सहरिया, भवाई, कानगवली बिन्दौरी और डंडा बिन्दौरी नृत्यों की प्रस्तुतियां
दर्शकों ने बड़ी संख्या में शिरकत कर कलाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की
अल्बर्ट हॉल संग्रहालय पर रंगारंग सांस्कृतिक संध्या कल्चर डायरीज के छठें एपिसोड का आयोजन हुआ।
जयपुर। अल्बर्ट हॉल संग्रहालय पर रंगारंग सांस्कृतिक संध्या कल्चर डायरीज के छठें एपिसोड का आयोजन हुआ। पर्यटन विभाग के नवाचार ‘कल्चरल डायरीज’ के तहत हुए कार्यक्रम में हाड़ौती अंचल की पारंपरिक लोक कलाओं का भव्य मंचन हुआ। हाड़ौती के लोक कलाकारों ने अपने रंग में ढूंढ़ाढ़ को रंग दिया। देश-विदेश से आए पर्यटकों और स्थानीय दर्शकों ने बड़ी संख्या में शिरकत कर कलाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की।
सांझ ढलते ही मंच पर एक के बाद एक मनमोहक प्रस्तुतियां शुरू हुईं, जिनमें हाड़ौती क्षेत्र की समृद्ध लोक कलाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। चकरी नृत्य में रूपसिंह चाचोड़ा और उनके दल ने ढोल-मंजीरे की ताल मिलाई, तो पूरा माहौल लोक रंगों में रंग गया। अशोक कश्यप और उनके दल ने डंडा बिंदौरी नृत्य के जरिए ऊर्जा, एकता और परंपरा का प्रतीक नृत्य प्रस्तुत किया।
हरिकेश सिंह और उनके दल ने सहरिया नृत्य की प्रस्तुति से होली के उल्लास को जीवंत किया। आयोजन में पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ.पुनीता सिंह, उपनिदेशक नवलकिशोर बसवाल, सहायक निदेशक (कोटा) संदीप श्रीवास्तव, सहायक निदेशक हिमांशु मेहरा और पर्यटक अधिकारी अनिता प्रभाकर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comment List