भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया संबोधन, बोले- संगठन और सरकार एक दूसरे के पूरक
जुलाई तक एक लाख नोकरी देंगे
भाजपा मुख्यालय पर मदन राठौड़ के आभार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि संगठन और सरकार एक दूसरे के पूरक है
जयपुर। भाजपा मुख्यालय पर मदन राठौड़ के आभार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि संगठन और सरकार एक दूसरे के पूरक है, संगठन जब जनता से जुड़े काम करता है, तो सरकार का काम भी सरल हो जाता है। हम सौभाग्यशाली है आज काम करने का मौका मिल रहा है और हमारे लोगों ने इतना बड़ा संगठन खड़ा करके दिया है। आज अगर लोकतान्त्रिक व्यवस्था है, तो वह भाजपा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। यह हमारे समर्पण से काम करने का परिणाम है, फिर चाहे कोई चुनाव हो हमने जीत दर्ज की है।
सभी ने संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया है। राजस्थान का कार्यकर्ता सब जगह काम करता है। हमारा विकास का विजन है, जिसे पूरा करेंगे। हमारी कई योजनाएं है, पानी, बिजली के लिए हमारी सरकार काम कर रही है, कांग्रेस ने एक यूनिट बिजली का उत्पादन नही किया। हमने बजट पेश किया है, इसे धरातल पर उतारने में जुट गए है। हमने जनता से जो वादा किया, उसे पूरा करेंगे। सरकार के हर काम से कायकर्ताओं को अवगत कराएंगे। जुलाई तक एक लाख नोकरी देंगे, इसका कलेंडर जारी किया है।आने वाले समय में निकाय व पंचायत चुनाव आ रहे हैं, ऐसे में आप तैयार हो जाइए उनका पुनर्गठन भी होना है सबको मिलजुल कर काम करना है।
Comment List