बंगलादेश में हिंसा एवं मंदिरों में तोड़फोड़ पर भारत सरकार मौन, वैश्विक मंच पर अभी तक नहीं दिया कोई बयान : गहलोत
अत्याचारों पर लगाम लगाने के लिए कूटनीतिक कदम उठाने चाहिए
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि बंगलादेश में तख्तापलट के बाद हुई हिंसा एवं मंदिरों में तोड़फोड़ की परिस्थिति के बावजूद भारत सरकार ने वैश्विक मंच पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया
जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि बंगलादेश में तख्तापलट के बाद हुई हिंसा एवं मंदिरों में तोड़फोड़ की परिस्थिति के बावजूद भारत सरकार ने वैश्विक मंच पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया और न ही बंगलादेश पर कोई दबाव डाला है। गहलोत ने अपने बयान में कहा कि बंगलादेश में तख्तापलट के बाद हुई हिंसा में 23 हिन्दुओं की हत्या हो चुकी है एवं 152 मंदिरों में तोडफ़ोड़ की जा चुकी है।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी परिस्थिति के बावजूद भारत सरकार ने वैश्विक प्लेटफॉम्र्स पर अभी तक कोई भी बयान देना या बंगलादेश पर दबाव डालना उचित नहीं समझा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को बंगलादेश में हिन्दुओं एवं तमाम अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर लगाम लगाने के लिए कूटनीतिक कदम उठाने चाहिए।
Comment List