सरकारी स्कूलों मेंं फिर ऑनलाइन स्टूडेंट अटेंडेंस सिस्टम, स्वामी विवेकानंद व महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शुरुआत
एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज होगी
शाला दर्पण प्रभारी कक्षाध्यापक व संस्थाप्रधान के अनुपस्थित होने पर विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
अजमेर। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज किए जाने के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत नवीन मोबाइल एंड्रोइड एप (स्टूडेंट एटेंडेंस एप) एनआईसी ने तैयार किया है। जिसके तहत प्रत्येक कक्षाध्यापक को स्वयं की कक्षा आईडी से विद्यार्थियों की उपस्थिति का विवरण अपलोड करना होगा। जिन विद्यालयों में एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज होगी, उन विद्यालयों में शाला दर्पण पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रथम चरण में एप के हाजिरी की व्यवस्था विभाग के समस्त विवेकानंद मॉडल स्कूल (कुल 134) तथा महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) उच्च माध्यमिक विद्यालयों (कुल 205 प्रथम व द्वितीय फेस) में लागू की जाएगी।
इसके परिणाम सामने आने के बाद इसे प्रदेशभर के सभी सरकारी विद्यालयों में लागू किया जा सकता है। एप की क्रियान्विति के लिए संस्थाप्रधान से लेकर कक्षाध्यापक, शाला दर्पण प्रभारी सहित संभाग, जिला व ब्लॉक अधिकारियों का दायित्व सुनिश्वित किया गया है जिसके तहत संस्थाप्रधान स्वयं तथा समस्त स्टाफ में उक्त एप डाउनलोड कराएंगे। साथ ही कक्षाध्यापकों द्वारा दर्ज विद्यार्थियों की उपस्थिति को प्रमाणित करेंगे। इसी प्रकार कक्षाध्यापकों को कक्षा के समस्त विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रथम कालांश में दर्ज करनी होगी। शाला दर्पण प्रभारी कक्षाध्यापक व संस्थाप्रधान के अनुपस्थित होने पर विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
Comment List