23 लाख रुपए की लूट का खुलासा, मुख्य षड्यंत्रकर्ता सहित तीन गिरफ्तार, मोटरसाइकिल सवार दो लोगों से मारपीट कर लूट
18 लाख, 10 हजार रुपए बरामद
डीसीपी साउथ दिगंत आनन्द ने बताया कि 19 फरवरी को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार दो लोगों से मारपीट कर 23 लाख रुपए लूट लिए।
जयपुर। दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार नौकरों से 23 लाख रुपए की लूट का खुलासा करते हुए मानसरोवर थाना पुलिस ने मुख्य षड्यंत्रकर्ता सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 18 लाख, 10 हजार रुपए बरामद किए हैं। वारदात में काम में ली गई स्विफ्ट कार भी जब्त कर ली है। डीसीपी साउथ दिगंत आनन्द ने बताया कि 19 फरवरी को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार दो लोगों से मारपीट कर 23 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस ने टीम का गठन कर तलाश शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी करण सिंह यादव (24) निवासी पीपलू टोंक हाल किराएदार डूकिया स्कूल के पीछे मालपुरा गेट, विशाल चौधरी उर्फ वकील (20) निवासी पीपलू टोंक हाल किराएदार डूकिया स्कूल के पीछे मालपुरा गेट दोनों को बापर्दा और मुख्य षडयंत्रकारी मेघराज चौधरी (25)निवासी श्रीराजपुरा रेजनवाल माधोराजपुरा को गिरफ्तार किया है।
कैसे हुई लूट की वारदात
परिवादी दयाल नोगिया ने रिपोर्ट दी कि डॉ. सुमित सोनी के पास काम करता हूं, 19 फरवरी को मेरे साथ अस्पताल में काम करने वाले सीताराम जाट के साथ बाइक से डॉ. सोनी के कहने पर 23 लाख रुपए पीएल प्रजापति को देने के लिए मुहाना मण्डी जा रहे थे। वन्दे मातरम् सर्किल के पास पहुंचने के साथ ही कॉफी कलर की स्विफ्ट कार पीछे की तरह से आई और बाइक के आगे लगा दी। गाड़ी में से दो युवक उतरे और डंडों से मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने मारपीट कर 23 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर मुहाना मण्डी की तरफ भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Comment List