उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल ऑफ द मंथ से सम्मानित, राजकॉप सिटीजन एप पर पीड़िता की आई शिकायत पर तुरंत कार्रवाई
पुलिसकर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने सुनिता सहायक उपनिरीक्षक और कांस्टेबल अशोक कुमार को राजकॉप पर आई पीड़िता की शिकायत पर तुरंत सहायता करने पर प्रशस्ति पत्र मिला।
जयपुर। जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने पुलिस आयुक्तालय में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मियों को कॉन्स्टेबल ऑफ दी मंथ से सम्मानित किया। कांस्टेबल संजय राहड को गांधी नगर में हुई लूट के मामले में दो नेपालियों को पकड़वाने, कांस्टेबल रोशन कुमार को साइबर क्राइम में उत्कृष्ट कार्य करने, कांस्टेबल रतिराम को मंदबुद्धि बाल को दस्तयाब करने, कांस्टेबल राजेश कुमार को मोबाइल लुटेरों को पकड़वाने और कांस्टेबल राकेश कुमार को यातायात में फंसे दिव्यांग बुजुर्ग को निकाल कर सड़क पार करवाने के मामले में सम्मानित किया।
कांस्टेबल संजय धायल को आयुक्तालय में पदस्थापित अधिकारी और कर्मचारियों को न्यू क्रिमिनल लॉ का प्रशिक्षण सोशल मीडिया के माध्यम से करवाने में अहम भूमिका निभाने पर सम्मान मिला। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने सुनिता सहायक उपनिरीक्षक और कांस्टेबल अशोक कुमार को राजकॉप पर आई पीड़िता की शिकायत पर तुरंत सहायता करने पर प्रशस्ति पत्र मिला।
Comment List