प्रदेश में कल से फिर हो सकती है बारिश : 6 जिलों में ओले गिरने की संभावना, पाकिस्तान से बड़ा वेदर सिस्टम हुआ एक्टिव; जानें कब तक रहेगा इस सिस्टम का असर
कई शहरों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस सिस्टम का असर 1 मार्च तक राजस्थान में देखने को मिल सकता है।
जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इससे बादल छाने के साथ ही कई शहरों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया। कमजोर सिस्टम होने से बारिश नहीं हुई, लेकिन तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। वहीं, मौसम विभाग ने आज बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में इस सिस्टम के असर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी पाकिस्तान से एक बड़ा वेदर सिस्टम कल से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में एक्टिव हुआ है।
इस सिस्टम का असर इन राज्यों में अगले तीन दिन तक रहने की संभावना है। इस कारण कई इन राज्यों में कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 28 फरवरी को इस सिस्टम का सर्वाधिक प्रभाव दिखने की उम्मीद है। 6 जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस सिस्टम का असर 1 मार्च तक राजस्थान में देखने को मिल सकता है।
Comment List