युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों पर अशोक गहलोत चिंतित : सरकार से की रिसर्च कराने की मांग, कहा - अन्यथा दिल की बीमारी महामारी का ना ले लें रूप
केन्द्र और राज्य सरकार दोनों को इस विषय में सघन रिसर्च करवानी चाहिए
पोस्ट कोविड प्रभाव के बाद युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर करते हुए केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है।
जयपुर। पोस्ट कोविड प्रभाव के बाद युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर करते हुए केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि इस पर रिसर्च कराई जाए। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कोविड के इलाज का शानदार प्रबंधन हुआ। उस समय जो एक्सपर्ट डॉक्टर हमारे सम्पर्क में आए उन्होंने पोस्ट कोविड रिसर्च पर ध्यान देने का सुझाव दिया। इसी कारण हमारी सरकार ने 2023 के बजट में आरयूएचएस में सेंटर फॉर पोस्ट कोविड रिहैबिलिटेशन खोलने की घोषणा की थी, परन्तु नई सरकार ने इस घोषणा को क्रियान्वित नहीं किया।
अगर यह सेंटर खुलता तो पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन्स के बारे में रिसर्च की जाती। इस रिसर्च से पता चलता कि युवाओं में अचानक हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ गए हैं। केन्द्र और राज्य सरकार दोनों को इस विषय में सघन रिसर्च करवानी चाहिए अन्यथा आने वाले दिनों में दिल की बीमारी कहीं एक महामारी का रूप ना ले ले।
Comment List