दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में जिम्मेदार दोषियों पर हो कार्रवाई : भीड़ के लिए बेहतर की जा सकती थी व्यवस्था, गहलोत ने कहा- रेल मंत्रालय दें ध्यान
जिम्मेदारों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी
दिल्ली में स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौतों पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताते हुए जिम्मेदारी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है
जयपुर। दिल्ली में स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौतों पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताते हुए जिम्मेदारी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। गहलोत ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कई व्यक्तियों के मारे जाने की सूचना अत्यंत ही दुखद है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
कुंभ के चलते उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के लिए बेहतर व्यवस्था की जा सकती थी, ताकि ऐसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सकता था। आशा करता हूं कि इस घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी तथा ऐसे हालात दोबारा न बनें, इस ओर भी रेल मंत्रालय ध्यान देगा।
Comment List