कांग्रेस ने की कैग रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग : रिपोर्ट की पीएसी से हो जांच, ताकि लूट में शामिल लोगों को मिले सजा; बोले - कांग्रेस नेता

इस नीति में बहुत सारी अनियमितताएं हैं

कांग्रेस ने की कैग रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग : रिपोर्ट की पीएसी से हो जांच, ताकि लूट में शामिल लोगों को मिले सजा; बोले - कांग्रेस नेता

शराब नीति घोटाले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शामिल है। इसलिए रिपोर्ट को सार्वजनिक कर इस घोटाले को सबके सामने लाया जाना चाहिए।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली की आबकारी नीति पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट विधानसभा की पटल पर पेश करने का स्वागत किया है, लेकिन कहा है कि इसे सार्वजनिक कर लोक लेखा समिति (पीएसी) से इसकी जांच कराई जानी चाहिए। कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव तथा वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने कैग की 14 में से एक रिपोर्ट ही विधानसभा के पटल पर रखी है और इससे साफ है की शराब नीति घोटाले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शामिल है। इसलिए रिपोर्ट को सार्वजनिक कर इस घोटाले को सबके सामने लाया जाना चाहिए।

उन्होंने आबकारी घोटाले की व्यापक जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस को पहले से संदेह था कि इस नीति में बहुत सारी अनियमितताएं हैं जिससे सरकार के राजस्व पर असर पडऩे वाला है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने जांच एजेंसियों को शराब नीति से जुड़ी लिखित शिकायत भी की थी, जिसमें भाजपा के संलिप्त होने के भी सबूत थे। ऐसे में सवाल है कि विधानसभा में आबकारी नीति से जुड़ी सभी 14 रिपोर्ट्स पेश क्यों नहीं की गई। इस रिपोर्ट की पीएसी से जांच हो। इस पर जल्द से जल्द पीएसी बनाई जाए, ताकि इस रिपोर्ट की जांच हो सके और जो भी लोग लूट में शामिल थे, उन्हें सजा मिले।

कांग्रेस नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि हमारी मांग है कि इन रिपोर्ट्स को सार्वजनिक तौर पर चर्चा में लाया जाना चाहिए। भाजपा के कुछ बड़े नेता और तत्कालीन उप-राज्यपाल की भूमिका से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल हैं जिन्हें कैग रिपोर्ट में नजरअंदाज किया गया है। एक साल के अंदर तीन आबकारी निदेशक बदलने का निर्णय क्यों और किसने लिया। दिल्ली में शराब के नए ब्रांड्स को बढ़ावा देना का काम किया गया इसकी जांच होनी चाहिए।

केजरीवाल सरकार की शराब नीति को लागू करने की अनुमति तत्कालीन राज्यपाल ने दी थी आज तक इसकी जांच क्यों नहीं हुई। प्लान का उल्लंघन कर शराब के ठेके खोलने के लाइसेंस कैसे दिए गए। कैग रिपोर्ट को लूट, झूठ और फूट इन तीन शब्दों में बयां किया जा सकता है। रिपोर्ट से पता चलता है कि दिल्ली की जनता के पैसों को लुटाया गया। आम आदमी पार्टी सरकार कहती रही है कि हम सरकार के राजस्व को बढ़ा रहे हैं, लेकिन सच यह है कि 2002 करोड़ की लूट को अंजाम दिया गया। इसके अलावा, एक्सपट््र्स कमेटी की सलाह को भी नजरअंदाज किया गया। रिपोर्ट से यह भी खुलासा हो गया है कि कैसे आम आदमी पार्टी के लोग इस लूट को लेकर जो झूठ बोल रहे थे। अब आम आदमी पार्टी और भाजपा की आपसी फूट का ही नतीजा है जिसके चलते कैग रिपोर्ट पर विधानसभा में चर्चा नहीं हो पा रही है।

Read More पाकिस्तान में खुफिया जानकारी मिलने पर चलाया अभियान : सुरक्षाकर्मियों ने प्रभावी तरीके से आतंकवादियों के ठिकानों पर किया हमला, 10 आतंकवादी ढेर 

Post Comment

Comment List

Latest News

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार : भाजपा के 7 विधायक बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ  बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार : भाजपा के 7 विधायक बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।...
मदन दिलावर ने किया स्कूली विद्यार्थियों के लिए शिक्षा संजीवनी बीमा योजना का शुभारंभ : एक लाख तक मिलेगा दुर्घटना बीमा कवर, पहली बार राजस्थान में शुरू की योजना
प्रदेश में बंद रहेगी 247 मंडियां : दाल-तेल-आटा मिलें व मसाला उद्योग भी नहीं खुलेंगे, व्यापार संघ की धरना-प्रदर्शन की तैयारी
नकली किन्नर बनकर घूम रही थी महिलाएं : असली किन्नरों के चढ़ी हत्थे, बीच सड़क पर की जमकर धुनाई ; मांगते रहे माफी
कांग्रेस ने की कैग रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग : रिपोर्ट की पीएसी से हो जांच, ताकि लूट में शामिल लोगों को मिले सजा; बोले - कांग्रेस नेता
श्रीगंगानागर-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन, जानें किन-किन स्टेशनों पर हुआ समय में बदलाव
टिप्पणी और 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर गतिरोध जारी : कांग्रेस विधायक कल फिर दे सकते हैं धरना, माफी नहीं मांगने के विरोध में बना रहेगा गतिरोध; जूली बोले...