मदन दिलावर ने किया स्कूली विद्यार्थियों के लिए शिक्षा संजीवनी बीमा योजना का शुभारंभ : एक लाख तक मिलेगा दुर्घटना बीमा कवर, पहली बार राजस्थान में शुरू की योजना
एक लाख रुपए की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा संजीवनी बीमा योजना का शुभारंभ किया।
उदयपुर। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा संजीवनी बीमा योजना का शुभारंभ किया। दिलावर ने उदयपुर के रेजीडेंसी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एक समारोह में यह शुभारंभ किया। वंडर सीमेंट के सीएसआर से ज्यूरिख कोटक द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले एक लाख 30 हजार (उदयपुर संभाग) बच्चों के लिए एक लाख रुपए की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा। बच्चे के माता या पिता किसी भी एक के दुर्घटना में मृत्यु होने पर एक लाख रुपए का बीमा दिया जाएगा।
यह योजना एक किस्म की अनूठी योजना है, जो भारत में पहली बार राजस्थान में शुरू की गई है। योजना को भविष्य में बढ़ते हुए एक करोड़ (पूरा राजस्थान) स्कूली बच्चों को बीमा लाभ दिया जाएगा। योजना का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा में निरंतरता, बालश्रम पर रोक लगाना, डिजिटल इंडिया के तहत सभी के लिए खाता खोलना, दावा राशि का कोई दुरुपयोग ना करे इसकी सुनिश्चितता, बच्चों को बचपन से ही बचत की आदत को प्रोत्साहित करना, बीमित माता या पिता की दुर्घटना की स्थिति में 18 वर्ष की आयु तक ब्याज सहित छात्रवृत्ति प्रदान करना है।
अवसर पर दिलावर ने बच्चों को बीमा पॉलिसी तथा एसबीआई बैंक की तरफ से किट भी भेंट किए। कार्यक्रम में वंडर सीमेंट के पूर्णकालिक डायरेक्टर परमानंद पाटीदार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर, ज्यूरिख कोटक इंश्योरेंस के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर जगजीत सिंह सिद्धू , ज्यूरिख कोटक के एसएमई एवं गवर्नमेंट बिजनेस हेड शिलादित्य चौधरी मौजूद थे।
Comment List