जयपुर की सड़कों पर बिना ड्राइविंग लाईसेंस के मौत बनकर दौड़ रहे ई-रिक्शे : आरटीओ प्रथम ने 5 हजार ई-रिक्शा की आरसी की निरस्त, नोटिस बने खानापूर्ति
शहर में करीब 47 हजार ई-रिक्शा रजिस्ट्रर्ड
जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था के तहत अधिकांश इलाकों में जाम का बड़ा कारण ई-रिक्शा बन चुके है। इनको चालक बिना लाईसेंस के मौत बनकर दौड़ा रहे हैं। कई भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मौत बनकर दौड़ रहे ये ई-रिक्शा हालांकि परिवहन विभाग के जांच दायरे में आ गए हैं, लेकिन अधिकांश जगह चालान के नाम पर खानापूर्ति का माजरा ही नजर आ रहा है।
जयपुर। जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था के तहत अधिकांश इलाकों में जाम का बड़ा कारण ई-रिक्शा बन चुके है। इनको चालक बिना लाईसेंस के मौत बनकर दौड़ा रहे हैं। कई भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मौत बनकर दौड़ रहे ये ई-रिक्शा हालांकि परिवहन विभाग के जांच दायरे में आ गए हैं, लेकिन अधिकांश जगह चालान के नाम पर खानापूर्ति का माजरा ही नजर आ रहा है। जयपुर में ई-रिक्शाओं के संचालन को लेकर आरटीओ प्रथम ने बड़ा अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई भी कर रहा है। शहर में कुल 47 हजार 449 ई-रिक्शे पंजीकृत हैं, जिनमें से 36 हजार 390 ई रिक्शा (ई क्यू, ई आर, ई एस सीरीज) की फिटनेस समाप्त हो चुकी है।
आरटीओ ने अब तक 20 हजार ई-रिक्शा मालिकों को नोटिस जारी करते हुए पांच हजार वाहनों की आरसी निरस्त भी की जा चुकी है। ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर स्थिति और चिंताजनक है। रिकॉर्ड के अनुसार केवल 428 चालकों के पास परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस है, जबकि 3,630 चालकों के पास लर्निंग लाइसेंस (रिक्शा रजिस्ट्रेशन कराने के समय के अनुसार) ही उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि ई-रिक्शा पंजीकरण के समय लर्निंग या परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस देना अनिवार्य है। वर्ष 2016 में बिना लाइसेंस रजिस्ट्रेशन कराने के नियम लागू किए गए थे और बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 5 हजार रुपए जुर्माना निर्धारित है।
क्यूआर कोड होंगे जारी
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने ई-रिक्शाओं के शहर में जोन निर्धारित किए है, जिन्हें 15 दिसंबर तक क्यूआर जारी किया जाएगा। क्यूआर कोड जारी करने से पहले आवेदक को रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र लगाना होगा। इसके बाद ही अप्लाई किया जा सकेगा।
फैक्ट फाइल
ई-रिक्शा संचालन पर प्रमुख तथ्य
कुल पंजीकृत ई-रिक्शा: 47
हजार 449
फिटनेस समाप्त: 36 हजार 390
नोटिस जारी: करीब 20 हजार ई रिक्शा संचालकों को
आरसी निरस्त: 5000 ई-रिक्शा की
परमानेंट लाइसेंस वाले चालक: 428
लर्निंग लाइसेंस वाले चालक: 3630
इनका कहना है...
विभागीय जांच के बाद अब तक करीब पांच हजार आरसी निरस्त की जा चुकी हैं, करीब 20 हजार से अधिक वाहन मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं। बिना फिटनेस और बिना लाइसेंस ई-रिक्शा का संचालन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा
रही है।
-राजेन्द्र सिंह शेखावत, आरटीओ

Comment List