टिप्पणी और 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर गतिरोध जारी : कांग्रेस विधायक कल फिर दे सकते हैं धरना, माफी नहीं मांगने के विरोध में बना रहेगा गतिरोध; जूली बोले...
हमारी तरफ से वार्ता के लिए द्वार हमेशा खुले
केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के माफी नहीं मांगने और इंदिरा गांधी पर की टिप्पणी सदन कार्यवाही से नहीं हटाने के विरोध में गतिरोध बना रहेगा।
जयपुर। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर सदन में टिप्पणी और 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर विधानसभा में गतिरोध बना हुआ है। कांग्रेस विधायकों ने सदन की कार्यवाही का बहिर्गमन कर विधानसभा के पश्चिमी द्वार पर धरना दिया। अब कांग्रेस विधायक भी पश्चिमी द्वार पर धरना दे सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बताया कि सत्तापक्ष के कारण सदन में गतिरोध बना हुआ है। स्पीकर से ज्यादातर मांगों पर सहमति बनने के बाद भी सदन के अंदर इनके सदस्यों ने कार्यवाही को बाधित किया। केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के माफी नहीं मांगने और इंदिरा गांधी पर की टिप्पणी सदन कार्यवाही से नहीं हटाने के विरोध में गतिरोध बना रहेगा।
मंत्री ने माफी नहीं मांगी और हमारे 6 विधायकों का निलंबन कर दिया। जब तक सरकार हमारे विधायकों का निलंबन वापस नहीं लेगी और मंत्री के माफी मांगने तथा टिप्पणी कार्यवाही से हटाने पर सरकार कदम नहीं उठाएगी, तब तक हम सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे। मंगलवार को धरने के बाद कांग्रेस विधायक गुरुवार को भी विधायक आवास से इकट्ठे होकर विधानसभा जाएंगे। हमारे निलंबित विधायकों को सदन कार्यवाही में शामिल नहीं होने दिया तो फिर पश्चिमी द्वार पर धरना देंगे। हमारी तरफ से वार्ता के लिए द्वार हमेशा खुले हैं।
Comment List