महाशिवरात्रि आज : शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हुआ था शिव-पार्वती का विवाह; नवविवाहित शिवालयों में चढ़ा रहे जयघट

कावड़ जल से करेंगे अभिषेक

महाशिवरात्रि आज : शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हुआ था शिव-पार्वती का विवाह; नवविवाहित शिवालयों में चढ़ा रहे जयघट

जो व्यक्ति महाशिवरात्रि का विधिवत पूजन, रात्रि जागरण और उपवास करता है उनका पुनर्जन्म नहीं होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

जयपुर। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि महाशिवरात्रि का पर्व भक्तिभाव से मनाया जा रहा हैं। छोटीकाशी के शिवालयों ओम नम: शिवाय के जयकारों से गूंजायमान हो रहे है। नवविवाहिताओं की ओर से शिवालयों में जयघट चढ़ाई जा रही है। विशेष योग-संयोग में भोलेनाथ की पूजा की जा रही है। जानकारी फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को ही भगवान शिव-पार्वती का विवाह हुआ था। जो व्यक्ति महाशिवरात्रि का विधिवत पूजन, रात्रि जागरण और उपवास करता है उनका पुनर्जन्म नहीं होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। जो अविवाहित है वे आज भगवान शिव-पार्वती की पूजा करने के साथ व्रत भी कर रहे है। जो लोग शिव पूजा करने के साथ व्रत करके यथाशक्ति जरूरतमंदों को दान देते हैं उन्हें एक हजार अश्वमेघ यज्ञ के समान फल मिलता है। बुध मालव्य, शश, बुधादित्य योग रहेगा। श्रवण नक्षत्र के बाद धनिष्ठा नक्षत्र, परिघ योग, वणिज करण के बाद शकुनीकरण और मकर राशि का चंद्रमा रहेगा।

विशिष्ट सामग्री से मिलेगी विशेष कृपा
श्रद्धालु भगवान को बिल्व पत्र, भांग, धतूरा, गन्ने का रस, पंचामृत, दूध, नाग केसर, गाजर, बेर आदि से पूजा करेंगे। शिवलिंग का गंगाजल में काले तिल मिलाकर अभिषेक करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है। शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करने से आर्थिक लाभ होता है। जल में जौ मिलाकर चढ़ाने से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। कर्ज मुक्ति के लिए भगवान शिव को खीर का भोग लगाएं। विशेष मनोकामना के लिए बुधवार को शिवजी की चार प्रहर की पूजा करें। इन चारों प्रहर में की गई पूजा से धन, पद, मान-सम्मान के साथ संतान सुख की प्राप्ति होती है।

ऐसे करें चार प्रहर की पूजा
प्रथम प्रहर दूध से अभिषेक करें। द्वितीय प्रहर दही से, तृतीय प्रहर में घी से और चतुर्थ प्रहर में शहद से अभिषेक करें। प्रथम प्रहर शाम 6.22 से रात्रि 9.30, द्वितीय प्रहर रात्रि 9.31 से1.39, तृतीय प्रहर मध्य रात्रि 12.40 से 3.48, चतुर्थ प्रहर मध्य रात्रि बाद 3.49 बजे से अगले दिन सुबह 6.57 बजे तक रहेगा। निशीथ काल मध्य रात्रि 12.15 से 1.05 बजे तक रहेगा।

शिवालयों में सुबह से उमड़ेंगे श्रद्धालु
चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त में अभिषेक का सिलसिला शुरू होगा, जो देर शाम तक चलेगा। इसके बाद विशेष झांकी सजाई जाएगी। वैशाली नगर के झाडखंड महादेव मंदिर में सुबह 4.30 बजे पट खुलेंगे और रात 12 बजे पट बंद होंगे। शाम चार बजे तक भक्त भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सकेंगे। इसके बाद थाईलैंड और बेंगलूरू के विशेष फूलों से विशेष झांकी सजाई जाएगी। 200 से अधिक स्वयंसेवक व्यवस्थाएं संभालेंगे। महिला-पुरुष की लाइनें अलग-अलग होंगी। बुजुर्गों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था रहेगी। शाम को भजन संध्या में भगवान भोलेनाथ का गुणगान किया जाएगा।

Read More अब पशु मेला स्थल दिल्ली के मंडपम की तर्ज पर सुधरेगा

कावड़ जल से करेंगे अभिषेक
दिल्ली रोड स्थित खोले के हनुमान मंदिर परिसर के आनन्देश्वर महादेव का पुष्करराज से लाई जाने वाली कावड़ जल से जलाभिषेक किया जाएगा। यहां चार पहर की पूजा की जाएगी। झोटवाड़ा रोड स्थित चमत्कारेश्वर महादेव, बनीपार्क के जंगलेश्वर महादेव, छोटी चौपड़ स्थित रोजगारेश्वर महादेव, कूकस स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंगेश्वर सदाशिव महादेव मंदिर में बिल्वपत्र, गंगाजल वितरण किया जाएगा। धूलेश्वर महादेव सहित सभी शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।

Read More प्रदेश में कल से फिर हो सकती है बारिश : 6 जिलों में ओले गिरने की संभावना, पाकिस्तान से बड़ा वेदर सिस्टम हुआ एक्टिव; जानें कब तक रहेगा इस सिस्टम का असर

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार : भाजपा के 7 विधायक बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ  बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार : भाजपा के 7 विधायक बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।...
मदन दिलावर ने किया स्कूली विद्यार्थियों के लिए शिक्षा संजीवनी बीमा योजना का शुभारंभ : एक लाख तक मिलेगा दुर्घटना बीमा कवर, पहली बार राजस्थान में शुरू की योजना
प्रदेश में बंद रहेगी 247 मंडियां : दाल-तेल-आटा मिलें व मसाला उद्योग भी नहीं खुलेंगे, व्यापार संघ की धरना-प्रदर्शन की तैयारी
नकली किन्नर बनकर घूम रही थी महिलाएं : असली किन्नरों के चढ़ी हत्थे, बीच सड़क पर की जमकर धुनाई ; मांगते रहे माफी
कांग्रेस ने की कैग रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग : रिपोर्ट की पीएसी से हो जांच, ताकि लूट में शामिल लोगों को मिले सजा; बोले - कांग्रेस नेता
श्रीगंगानागर-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन, जानें किन-किन स्टेशनों पर हुआ समय में बदलाव
टिप्पणी और 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर गतिरोध जारी : कांग्रेस विधायक कल फिर दे सकते हैं धरना, माफी नहीं मांगने के विरोध में बना रहेगा गतिरोध; जूली बोले...