कुंभलगढ़ दुर्ग में साउंड एण्ड लाइट शो में बढ़े केवल 87 पर्यटक, चित्तौड़गढ़ में 5,937 पर्यटक कम
इतिहास और सुंदरता से रूबरू होने का मौका
राजस्थान पर्यटन विकास निगम लि. (आरटीडीसी) की ओर से भी कुंभलगढ़ दुर्ग और चित्तौड़गढ़ दुर्ग में साउंड एण्ड लाइट शो संचालित किया जा रहा है।
जयपुर। गुलाबी नगरी के ऐतिहासिक किले-महलों के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में स्थित मॉन्यूमेंट्स अपनी सुंदरता के लिए विश्व विख्यात हैं। यहां आकर देशी और विदेशी पर्यटकों को इनके इतिहास और सुंदरता से रूबरू होने का मौका मिलता है। इसके अतिरिक्त कई स्मारकों में लाइट एण्ड साउंड शो भी संचालित किया जाता है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम लि. (आरटीडीसी) की ओर से भी कुंभलगढ़ दुर्ग और चित्तौड़गढ़ दुर्ग में साउंड एण्ड लाइट शो संचालित किया जा रहा है। जहां कुंभलगढ़ में साल 2024-25 (दिसम्बर 2024 तक) में 87 पर्यटक बढ़े,वहीं चित्तौड़गढ़ में 5,937 पर्यटक घटे।
कुंभलगढ़ में बढ़े, चित्तौड़गढ़ में घटे
आरटीडीसी की ओर से संचालित साउंड एण्ड लाइट शो में कुंभलगढ़ दुर्ग में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली, वहीं चित्तौड़गढ़ दुर्ग में संचालित इस शो में पर्यटकों की संख्या में कमी देखने को मिली। कुंभलगढ़ दुर्ग में साल 2023-24 में 35,077 पर्यटकों ने ये शो देखा। वहीं साल 2024-25 (साल 2024 तक) में इनकी संख्या 35,164 पर पहुंची। चित्तौड़गढ दुर्ग में साल 2023-24 में 12,597 पर्यटकों ने ये शो देखा। वहीं साल 2024-25 (दिसम्बर 2024 तक) में इनकी संख्या कम होकर 6,660 पर आ गई।
Comment List