स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के विकास कार्य मिशन अवधि में हो पूर्ण : राजेश यादव
उपयोगिता के आधार प्लांट लगाने के साथ विभिन्न प्रोजेक्ट्स घटकों का चयन करने के निर्देश दिए
शहर में बंद पड़े साईकिल स्टेंडों को फिर से चालू करने के लिए विज्ञापन के अधिकारों के साथ पुन: निविदा आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
जयपुर। स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने कहा कि शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संचालित कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। स्वायत्त शासन विभाग में जयपुर स्मार्ट सिटी की 24वीं बोर्ड की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव यादव ने कहा कि चौगान स्टेडियम स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर संबंधित विभाग राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने बैठक में शेष रहे वित्तीय अनुदान के संबंध में दोनों नगर निगम को मैचिंग शेयर जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शहर में बंद पड़े साईकिल स्टेंडों को फिर से चालू करने के लिए विज्ञापन के अधिकारों के साथ पुन: निविदा आमंत्रित करने के निर्देश दिए। बैठक में जयपुर स्मार्ट सिटी सीईओ एवं नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त अरुण कुमार हसीजा, हेरिटेज महापौर कुसुम यादव, जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी, निगम ग्रेटर आयुक्त रुक्मणि रियाड सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित रहे।
वाइस चेयरमैन कुसुम यादव जल्द करेगी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का दौरा
प्रमुख शासन सचिव राजेश कुमार यादव ने जयपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से वाइस चेयरमैन कुसुम यादव के साथ प्रगतिरत प्रोजेक्ट के निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही सिटीज 2.0 परियोजना के तहत ठोस कचरा प्रबन्धन के लिए उपयोगिता के आधार प्लांट लगाने के साथ विभिन्न प्रोजेक्ट्स घटकों का चयन करने के निर्देश दिए।
Comment List