ईवीएम हमेशा विवादों में रही: अशोक गहलोत
दिल्ली यूनिवर्सिटी में सभी नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी
दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए एनएसयूआई के छात्रनेता रौनक खत्री एवं संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित लोकेश चौधरी को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी है।
जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने ईवीएम को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि ईवीएम हमेशा विवाद में रही है। पहले भाजपा नेता बोलते थे कि पेपर से चुनाव होने चाहिए। हरियाणा और महाराष्ट्र में जिस तरह चुनाव का माहौल था, उससे उलट नतीजे आए। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि महाराष्ट्र में ऐसा माहौल नहीं था कि एकतरफ नतीजे आएं। पहले जो ईवीएम के खिलाफ नहीं थे वे भी अब कहने लगे हैं कि कुछ गड़बड़ है।
डीयू पदाधिकारियों को दी बधाई: पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में सभी नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए एनएसयूआई के छात्रनेता रौनक खत्री एवं संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित लोकेश चौधरी को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी है।
Comment List