विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसियेशन भवन में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण विभाग संवाद कार्यक्रम
व्यापार और प्रदूषण नियंत्रण विभाग के बीच संवाद की नई राहें खोलीं
संवाद का उद्देश्य विभाग से संबंधित नवीनतम जानकारियों को साझा करना और उद्योगपतियों की समस्याओं का समाधान करना था।
जयपुर। विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसियेशन भवन में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण विभाग के साथ दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद का उद्देश्य विभाग से संबंधित नवीनतम जानकारियों को साझा करना और उद्योगपतियों की समस्याओं का समाधान करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ एसोसियेशन के अध्यक्ष जगदीश सोमानी और महासचिव पुष्प कुमार स्वामी द्वारा अधिकारियों के स्वागत के साथ हुआ। मंच का संचालन राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के महासचिव और रीको कमेटी के चेयरमैन डॉ. अरुण अग्रवाल ने किया, उन्होंने कहा,"यह संवाद कार्यक्रम उद्योगपतियों को नवीनतम परिवर्तनों और उनके प्रभाव को समझने में मदद करेगा"।
प्रदूषण नियंत्रण विभाग से नवीनतम जानकारी :
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों, रीजनल मैनेजर (उत्तर) विजय शर्मा, शिव कुमार, और अभिषेक ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रतिभागियों को पहली बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, कानूनी प्रावधान, और तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
अध्यक्ष जगदीश सोमानी ने कहा, "संस्था का लक्ष्य उद्यमियों को प्रदूषण नियंत्रण विभाग की सुविधाओं से जोड़ना और जागरूकता फैलाना है । इस प्रकार के संवाद सत्र नियमित रूप से आयोजित होने चाहिए"।
व्यापारियों की समस्याओं का समाधान :
महासचिव पुष्प कुमार स्वामी ने बताया कि इस कार्यक्रम से व्यापारियों को विभाग से संबंधित समस्याओं को समझने और उनका समाधान पाने में मदद मिली। उन्होंने कहा, "यह संवाद कार्यक्रम व्यापार और व्यवसाय को सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है"।
विशेषज्ञों और उद्योगपतियों की भागीदारी :
संवाद कार्यक्रम में विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसियेशन के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, और बड़ी संख्या में उद्योगपति उपस्थित रहे। यह आयोजन व्यवसायियों के लिए उपयोगी जानकारी और समाधान प्रदान करने में सफल रहा।
दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम ने व्यापार और प्रदूषण नियंत्रण विभाग के बीच संवाद की नई राहें खोलीं, जिससे उद्योग जगत को न केवल जानकारी बल्कि समस्याओं का त्वरित समाधान भी प्राप्त हुआ।
Comment List