जयपुर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता पर बड़ी कार्रवाई, 6.25 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा

भ्रष्टाचार के जरिए संपत्ति अर्जित करने के आरोप

जयपुर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता पर बड़ी कार्रवाई, 6.25 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा

विकास प्राधिकरण (जेडीए) में अधीक्षण अभियंता के पद पर तैनात अविनाश शर्मा के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है

जयपुर। विकास प्राधिकरण (जेडीए) में अधीक्षण अभियंता के पद पर तैनात अविनाश शर्मा के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की दर्जनभर टीमों ने जयपुर के विभिन्न ठिकानों और जेडीए कार्यालयों में सर्च ऑपरेशन चलाया।

6.25 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा
सूत्रों के अनुसार, अविनाश शर्मा ने अपनी राजकीय सेवा के दौरान लगभग 6.25 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की, जो उनकी कुल आय से 253% अधिक है। जयपुर के गोपालपुरा मोड़, मानसरोवर, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर, जगतपुरा, प्रतापनगर और रिंग रोड के आसपास 25 से अधिक कॉलोनियों में 50 से अधिक संपत्तियां खरीदी गईं या निर्मित की गईं।

भ्रष्टाचार के जरिए संपत्ति अर्जित करने के आरोप

संदिग्ध अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने जेडीए में पदस्थापन के दौरान गृह निर्माण समितियों और बिल्डर्स को नियमों के विरुद्ध लाभ पहुंचाया। इसके बदले उन्होंने सस्ते दामों पर भूखंड हासिल किए, जिनकी कीमत खरीद के समय ही करोड़ों रुपये थी।

Read More घर में घुसकर युवक ने दोस्त को चाकू घोंपकर मार डाला, दोनोंं करते थे मार्बल का काम, बाइक को लेकर विवाद

बैंक खातों और निवेश में भी बड़ा खुलासा

Read More ड्यूटी करके लौट रहा था बैंक एचआर और उसके साथी को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल 

जांच के दौरान पाया गया कि अविनाश शर्मा और उनके परिवारजनों के सात बैंक खातों में लगभग 30 लाख रुपये जमा हैं। इसके अलावा, उन्होंने म्यूचुअल फंड में करीब 90 लाख रुपये का निवेश किया।

Read More मुख्यमंत्री ने गलता में ‘ब्रज अवध फागोत्सव’ को किया सम्बोधित, विरासत और विकास साथ-साथ चलें : भजनलाल शर्मा

शिक्षा और वाहनों पर भी भारी खर्च

संदिग्ध अधिकारी की पुत्रियों की स्कूली, कोचिंग और उच्च शिक्षा पर लगभग 50 लाख रुपये खर्च किए गए, जिसमें मणिपाल यूनिवर्सिटी और पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की फीस भी शामिल है। वाहनों की खरीद और संचालन में करीब 25 लाख रुपये का व्यय किया गया।

कई ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी

एसीबी ने जयपुर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की, जिनमें प्रमुख रूप से—

1. हिम्मत नगर, गोपालपुरा मोड़

2. जेडीए मुख्यालय और विभिन्न जोन कार्यालय

3. कीर्ति सागर, बदरवास स्थित एक प्लॉट

4. इनकम टैक्स कॉलोनी, जगतपुरा

5. किंजल कॉलोनाइजर प्रा. लि. का कार्यालय

6. प्रधान मार्ग, मालवीय नगर

7. राठी नगर, बदरवास

भ्रष्टाचार की गहराई से जांच जारी

अविनाश शर्मा द्वारा 25 से अधिक स्कीमों और कॉलोनियों में संपत्तियां अर्जित करने की पुष्टि हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन से अवैध जल कनेक्शनों का किया जाएगा जल संबंध विच्छेद सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन से अवैध जल कनेक्शनों का किया जाएगा जल संबंध विच्छेद
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने आगामी ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन से अवैध...
झुग्गी में आग के शिकार परिवारों को लोगों को दिल्ली सरकार देगी 10-10 लाख रूपए, रेखा गुप्ता मौके पर पहुंचकर लोगों को दी सांत्वना
बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने में जुटा सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग
अपने गांव लौट रहे युवकों की कार पलटने से हुआ हादसा, 4 की मौत, 2 घायल
3 कारोबारी समूहों पर आयकर छापेमारी समाप्त : 11.25 करोड़ की नकदी-ज्वैलरी जब्त, 55 करोड़ के निवेश, करोड़ों के अघोषित लेनदेन का खुलासा
विधानसभा में प्लास्टिक थैलियां के उपयोग पर कार्यवाही को लेकर उठा सवाल, सरकार जन जागरण अभियान के माध्यम से कर रही रोकथाम का प्रयास
राजस्थान पुलिस कर्मियों को नहीं मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, जूली ने कहा- पुलिस लगातार काम करती है उनको अवकाश देना जरूरी