वुशू में फाइट के दौरान खिलाड़ी की मौत : लड़ते-लड़ते मैट पर गिरा राजस्थान का खिलाड़ी, 85 किग्रा की फाइट में हिस्सा ले रहा था मोहित
उसे मृत घोषित कर दिया गया
राजस्थान विश्वविद्यालय खेल बोर्ड के सचिव डॉ. प्रमोद सिंह ने इसकी पुष्टि की है। मृतक का नाम मोहित शर्मा बताया गया है।
जयपुर। चंडीगढ़ में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू प्रतियोगिता के दौरान एक दुखद हादसा हुआ, जब मुकाबले के दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय टीम के एक खिलाड़ी का निधन हो गया। राजस्थान विश्वविद्यालय खेल बोर्ड के सचिव डॉ. प्रमोद सिंह ने इसकी पुष्टि की है। मृतक का नाम मोहित शर्मा बताया गया है।
85 किग्रा की फाइट में हिस्सा ले रहा था मोहित
चंडीगढ़ में मोहित की फाइट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह 85 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा ले रहा है। करीब चार मिनट लम्बे इस वीडियो में मोहित अपने प्रतिद्वंद्वी का मुकाबला करते दिख रहा है। इस दौरान मोहित अचानक मैट पर ही गिर पड़ा। रैफरी के प्रयास के बावजूद भी जब मोहित नहीं उठा तो अचेत अवस्था में उसे तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया। प्रमोद सिंह के अनुसार टीम मैनेजर राहुल यादव और कोच हीरालाल मोहित को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जिम्मेदारों ने नहीं दिया कोई जवाब
इस सबंध में जब राजस्थान विश्वविद्यालय टीम के कोच हीरालाल, राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानन्द कटारिया और राजस्थान खेल परिषद के कोच राजेश टेलर से जानकारी चाही तो बार-बार फोन करने पर भी किसी ने जवाब नहीं दिया। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय टीम का चयन राजेश टेलर द्वारा किया गया।
Comment List