संवैधानिक मूल्यों को तोड़ने में कांग्रेस ने कभी भी कोई कसर नहीं छोड़ी : राठौड़
कांग्रेस ने शाह के बयान को तोड़-मरोडकर दिखाया है
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब अंबेडकर पर दिए बयान पर हुए विवाद पर कहा है कि कांग्रेस ने शाह के सदन में अंबेडकर पर दिए गए बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाया है
जयपुर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब अंबेडकर पर दिए बयान पर हुए विवाद पर कहा है कि कांग्रेस ने शाह के सदन में अंबेडकर पर दिए गए बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाया है। उनका भ्रम फैलाने का कुत्सित प्रयास अब सफल नहीं होगा। क्योंकि लोग कांग्रेस की फितरत को जानते हैं। सदन में तर्कों के आधार पर यह सिद्ध हो गया कि संवैधानिक मूल्यों को तोड़ने में कांग्रेस ने कभी भी कोई कसर नहीं छोड़ी है।
संविधान को अपनी सुविधा और शासन के अनुसार उसमें बार-बार संशोधन करने वाली कांग्रेस अब इस प्रकार के नैरेटिव को बनाकर अपनी हताशा को उजागर कर रही है, जनता सब जानती है।
Comment List