राजे के काफिले की पुलिस गाड़ी पलटी, 7 पुलिसकर्मी घायल
वसुंधरा राजे ने स्वयं वाहन से उतर कर घायलों को सम्भाला
जानकारी के अनुसार वे रोहट और पाली के पणिहारी चौराहे से मुंडारा होकर जोधपुर के लिए रवाना हुई थीं।
जयपुर। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे प्रदेश के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त कर लौट रही थीं। इस दौरान बाली में उनके काफिले में चल रही पुलिस की बोलेरो गाड़ी सामने आए एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी खा गई। जानकारी के अनुसार वे रोहट और पाली के पणिहारी चौराहे से मुंडारा होकर जोधपुर के लिए रवाना हुई थीं। इस दौरान बाली और कोट बालियान के बीच एसकॉर्ट कर रही पुलिस की गाड़ी सामने आए बाइक सवार को बचाने में तीन बार पलटी खाकर खंभे से टकरा कर रुकी। हादसा बाली थाने से आधा किमी दूरी पर हुआ।
हादसे में सात पुलिस कर्मी एसआई भागचंद, कांस्टेबल अभिषेक पुरी, नवीन, जितेन्द्र, रामप्रसाद, सूरज, रूपाराम घायल हो गए। राजे ने तुरंत गाड़ी से उतरकर उनको संभाला। एम्बुलेंस में बिठाकर इलाज के लिए रवाना किया। उनके साथ बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत को भेजा। इनमें से तीन को ज्यादा चोटें आई हैं। इन्हें यहां से बाली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रैफर किया गया। गौरतलब है कि इससे पूर्व 11 दिसम्बर को जगतपुरा में अक्षयपात्र के पास सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ी से भी एक टैक्सी टकरा गई थी। जिसमें एक एएसआई और टैक्सी ड्राइवर की मौत हो गई थी।
Comment List