गर्मियों के लिए तैयारी शुरू, हर अधीक्षण अभियंता को गंभीर पेयजल संकट वाले 10 स्थानों का करना होगा चयन

डेड सो से अधिक शहरों में रहा था पानी का संकट

गर्मियों के लिए तैयारी शुरू, हर अधीक्षण अभियंता को गंभीर पेयजल संकट वाले 10 स्थानों का करना होगा चयन

जलदाय विभाग ने गर्मियों में किसी तरह पीने के पानी की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है

जयपुर। जलदाय विभाग ने गर्मियों में किसी तरह पीने के पानी की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने सभी अधीक्षण अभियंता को अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी 10 जगह चिन्हित करने को कहा है, जहां ग्रीष्म ऋतु में अक्सर पेयजल की समस्या रहती हैं, जिससे आगामी ग्रीष्म ऋतु में इन समस्याओं का समाधान समय रहते हुए किया जा सके।

इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पेयजल का परिवहन किया जाना है, ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए प्रस्ताव मांगे गए है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछली बार मानसून की अच्छी-आवक होने के कारण इस बार ज्यादातर क्षेत्रों में पीने की पानी की समस्या नहीं रहेगी। पिछले साल करीब 10 हजार गांव और डेड सो से अधिक शहरों में पानी का संकट रहा था, जिनमे टैंकरों से पानी की सप्लाई की गई थी।

Post Comment

Comment List