कछुए की चाल से चल रहा है अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कार्य

ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने का लगाया आरोप

कछुए की चाल से चल रहा है अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कार्य

भूलाहेड़ा गांव के 200 बीघा क्षेत्र में फैले तालाब का मामला।

कमोलर। ग्राम पंचायत लटूरी के भूलाहेड़ा गांव में अमृत सरोवर के आधार पर तालाब का निर्माण करवाया जा रहा है। तालाब के धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य व गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। गौरतलब है कि एक तरफ तो प्राचीन काल से तालाबों को सिंचाई का स्रोत माना जाता रहा है, वहीं दूसरी ओर इनके रखरखाव को लेकर घोर लापरवाही बरती जा रही है। भूलाहेडा गांव में 200 बीघा जमीन पर तालाब फैला हुआ है। जिसका केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर तालाब रखरखाव व निर्माण कार्य में करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन ठेकेदार फर्म के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किए जाने के कारण ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने तालाब में घटिया सरिया, गिट्टी, सीमेंट, ब्लॉक्स का सही मात्रा में नहीं मिलाने की सम्बन्धित विभाग में शिकायत की है। भूलाहेडा निवासी समाज सेवक कृष्ण मुरारी गोचर, चौथमल नागर, शंकर लाल ने बताया कि ठेकेदार फर्म द्वारा घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। सरिया, गिट्टी, सीमेंट व पक्की तालाब की दीवार की गहराई भी कम साइज के अनुपात में है। 

ग्रामीणों ने दी कार्य बंद करवाने की चेतावनी
ग्रामीणों ने कहा कि अगर ठेकेदार फर्म द्वारा कार्य सही नहीं कराया जाएगा तो बीच समय में कार्य को बंद कर दिया जाएगा। हमारे गांव में पानी की कमी के चलते व अभी से नलकूपों में पानी कम हो जाने के कारण फसलों के लिए कोई साधन भी नहीं हैं। कमोलर, भूलाहेडा, डोबडा, डोबडी़, डूंगरपुर आदि गांवों के किसानों के खेत तालाब के आसपास ही स्थित हैं। अगर सही कार्य किया जाएगा तो भविष्य में गांव वालों के लिए भूलाहेडा व आसपास के गांवों के लिए वरदान साबित होगा। तालाब फसलों को सिंचित करने में काम आएगा। तालाब का काम कछुए की चाल से चल रहा है। इससे पहले नरेगा के माध्यम से तालाब में करोड़ों का कार्य किया जा चुका है।
 
तालाब का सही कार्य करने को लेकर ठेकेदार फर्म से बात करेंगे। जो भी कमी नजर आएगी उसको सही कार्य करने के लिए पाबंद किया जाएगा।
- कमलकांत महावर, एईएन,  सिंचाई विभाग

ग्राम पंचायत लटूरी के भूलाहेडा गांव में जो तालाब का कार्य चल रहा है, उसमें ग्रामीणों की शिकायत प्राप्त हुई है। जो भी कमी नजर आएगी उसको सही करने के लिए ठेकेदार फर्म को अवगत कराया जाएगा।
- नंदकुंवरी बाई, सरपंच, ग्राम पंचायत लटूरी 

 पूर्व में जब गांवों में हैण्डपम्प व बोरवेल नहीं थे, तब लोग गांव के तालाब, कुएं व बावड़ी का पानी दैनिक कार्यों के लिए काम में लेते थे। आगे भी इसके पानी का फसलों व दैनिक कार्यों में उपयोग किया जाएगा। इसलिए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने किया जाए। जिससे ग्रामीणों को भविष्य में सिंचाई के काम आ सके। 
- कृष्ण मुरारी गोचर, समाज सेवक, भूलाहेडा

Read More सैंपऊ निवासी मां बेटी ग्वालियर में सम्मानित, लोगों ने दी बधाई

भूलाहेडा गांव में अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। ग्रामीणों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराने की शिकायत मिली है। मौके पर जाकर जांच करके कोई कमी नजर आती है तो वापस दीवार व सरिया, गिट्टी, सीमेंट का निरीक्षण कर दोबारा कार्य करने को कहा जाएगा।
- अमित कुमार मीणा, एक्सईएन सिंचाई विभाग

Read More रेस्टोरेंट कर्मचारी का अपहरण, मालिक से मांगी 10 लाख की फिरौती

Post Comment

Comment List