रेस्टोरेंट कर्मचारी का अपहरण, मालिक से मांगी 10 लाख की फिरौती
टीम को रूपवास के जंगलों में छिपे होने की जानकारी मिली
आरोपियों ने अपने शौक पूरा करने के लिए वारदात की थी। पुलिस ने अपहृत व आरोपितों को छह घंटे में गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली।
जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने शनिवार को रेस्टोरेंट कर्मचारी का अपहरण कर उससे दस लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने शौक पूरा करने के लिए वारदात की थी। पुलिस ने अपहृत व आरोपितों को छह घंटे में गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली।
गिरफ्तार आरोपित लोकेश गिडवानी, प्रेम गुप्ता मुरलीपुरा स्कीम मुरलीपुरा और उमेश कुमार रामगढ़ सेठान सीकर हाल दुर्गापुरा शिप्रापथ का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त दिगंत आनंद ने बताया कि परिवादी हंसराज ने रिपोर्ट दी कि वह मुहाना सुमेर नगर विस्तार स्थित एचडी बार एंड रेस्टोरेंट संचालित कर रहा हूं। यहां मनीष चौधरी काम करता है। 19 दिसम्बर 2024 को रात करीब 11 बजे एक बलेनो कार और बाइक पर आए 6-7 युवक रेस्टोरेंट कर्मचारी मनीष का अपहरण कर लिया और वाट्सअप कॉल कर उसे 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी तथा धमकी दी कि रकम नहीं दी तो अपहृत को मार देंगे। टीम को रूपवास के जंगलों में छिपे होने की जानकारी मिली। इस पर टीम ने जंगल के आरोपियों को चारों ओर से घेरकर मनीष चौधरी को दस्तयाब कर लिया।
Comment List