सहकारिता आंदोलन में जिला सहकारी संघों की महत्वपूर्ण भूमिका : भोमाराम
प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन प्रारंभ किया जाएगा
इस प्रयास से स्थानीय परिवेश में सहकारिता के मूल सिद्धान्तों के परिपेक्ष्य में सदस्यों के अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया जाएगा।
जयपुर। राजस्थान राज्य सहकारी संघ लि. जयपुर के प्रशासक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार भोमा राम ने कहा कि सहकारिता आंदोलन में प्रशिक्षण की भूमिका महत्वपूर्ण है, क्योंकि सहकारिता किसी बाह्य स्रोत से संचालित नहीं होता है। इसमें सभी सदस्य मिलकर निर्णय लेते हैं, कार्य योजना बनाते हैं और स्वयं के हित में लागू करते हैं। यह एक सबके लिए, सब एक के लिए के मूल मंत्र से संचालित आंदोलन है। नेहरू सहकार भवन स्थित सभागार में शनिवार को राजस्थान राज्य सहकारी संघ के 67वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए भोमा राम ने कहा कि संघ के जिला इकाई सदस्यों के माध्यम से शीघ्र ही सहकारी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन प्रारंभ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रयास से स्थानीय परिवेश में सहकारिता के मूल सिद्धान्तों के परिपेक्ष्य में सदस्यों के अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया जाएगा, ताकि वे अपना सक्रिय योगदान दे सकें। सहकारी संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरएस चौहान ने कहा कि प्रदेश के जैविक उत्पादों के क्रय-विक्रय का कार्य करने वाली सहकारी संस्थाओं को एनसीओएल से जुड़ना चाहिए, ताकि उनके सदस्यों को उत्पादों का अच्छा मूल्य मिल सके।
Comment List