पुलिस की कार्रवाई, 9 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था
पारंपरिक व नवीनतम पुलिसिंग के आधार पर लगातार ऐसे क्रिमिनल्स के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।
जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की सूचना पर बांसवाड़ा जिले की गढ़ी थाना पुलिस ने सीमेंट की 420 बोरियों से भरे ट्रक को खुद-बुर्द करने के मामले में करीब 9 साल से फरार चल रहे आरोपित ट्रक ड्राइवर आंचल सिंह निवासी कोटिया नवाड़ा थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश को महाराष्ट्र के अमरावती जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि अतिरिक्त महानिरीक्षक पुलिस योगेश यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में वांटेड क्रिमिनल्स के बारे में आसूचना संकलन के लिए पुलिस मुख्यालय से एजीटीएफ की विभिन्न टीमों को अलग-अलग शहरों में रवाना किया गया है, जो पारंपरिक व नवीनतम पुलिसिंग के आधार पर लगातार ऐसे क्रिमिनल्स के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।
एमएन ने बताया कि पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में एएसआई शंकर दयाल, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, नरेंद्र सिंह कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम व चालक सुरेश कुमार की टीम वांटेड क्रिमिनल्स के बारे में आ सूचनाएं एकत्रित कर रही थी। इसी दौरान टीम को बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाने में साल 2015 में दर्ज सीमेंट से भरे ट्रक की चोरी के मामले में इनपुट प्राप्त हुए।
इस पर एजीटीएफ ने सूचना को बांसवाड़ा जिले की थाना गढ़ी पुलिस से साझा किया। इस पर एक टीम आरोपी की तलाश में अमरावती जिले में भेजी गई। पुलिस मुख्यालय से इस टीम को लगातार टेक्निकल सहायता उपलब्ध कराई जा रही थी, जिसकी मदद से थाना पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया, जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
Comment List