पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के नारो से गुंजायमान रहा कार्यक्रम स्थल 

पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

सभी अग्रदूतों को पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर कमिश्नेट दुर्गाराम चौधरी ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई

जोधपुर। यातायात पुलिस जोधपुर, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, आवास फाइनेंसियर्स लिमिटेड, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, इंट्रेक्ट क्लब एवं बोधी इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आवास यूथ सड़क सुरक्षा शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम बोधी  इंटरनेशल स्कूल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रशिक्षण के उपरांत यातायात पुलिसकर्मियों और छात्रों ने सड़क सुरक्षा अग्रदूत के रूप में राज्य को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने के साथ वर्ष 2047 तक सडक हादसों रहित राष्ट्र का निर्माण करने की शपथ ली शपथ ली। सभी अग्रदूतों को पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर कमिश्नेट दुर्गाराम चौधरी ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी। इस अवसर पर चौधरी ने बताया कि प्रदेशभर में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं बहुत चिंता का विषय है इनको रोकने के लिए ब्लेक स्पॉट पर इंजीनियरिंग खामियों की पूर्ति करने के लिए जायज़ा भी लिया गया है। 

कार्यक्रम में इंट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष प्रखर पारीक ने सभी को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारियां दी और उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना प्रदेश ही नहीं एक्स अपितु देश की मुख्य समस्याओं में से एक हैं इसलिए हमे स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के साथ साथ सुरक्षित सड़के बनाना अति आवश्यक हैं, जो वर्तमान समय की मांग है। उदयपुर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने सड़क सुरक्षा के सेर सुनाते हुए सुरक्षा की अपील की और वर्तमान सड़क सुरक्षा दशक 2021-2030  के दौरान सड़क दुर्घटनाओं और इनसे होने वाली मौतों में कमी लाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें आगे आना होगा एवं प्रशिक्षण के दौरान घर से निकल कर घर सुरक्षित पंहुचने के लिए सड़क सुरक्षा चक्र के 9 बिन्दुओं को अपने जीवन में अपनाने का आव्हान किया। 

राष्ट्रीय सडक सुरक्षा पुरस्कार प्राप्त गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ एआरटीओ द्वारा सड़क सुरक्षा चक्र एवं लिखित सड़क सुरक्षा पॉकेट बुक के माध्यम से उदाहरण सहित समझाते हुए गुड़ सेमेरिटन प्रोत्साहन योजना के तहत घायलों की मदद करने के लिए आगे आने की अपील की ताकि सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को एक घण्टे के गोल्डन ऑवर में अस्पताल पंहुचाकर जान बचायी जा सके। सोसायटी के परियोजना समन्वयक भरतराज गुर्जर ने सोसायटी अध्यक्ष ऋतु चौहान के निर्देशन में चल रहे राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के अभियान के बारे में विस्तार से बताया कि अब तक 85 हज़ार से अधिक लोगो को सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण देकर रियायती दर पर हेलमेट वितरित किए जा चुके है तथा 9 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर चुके हैं। गुर्जर ने बताया कि सड़क दुर्घटना विधि का विधान नहीं है इन्हें रोका जा सकता है आवास यूथ सड़क सुरक्षा अभियान इसी के लिए चलाया जा रहा है।

आवास फाइनेन्सियर्स लिमिटेड के स्टेट हेड मंजुल अरोड़ा ने हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताते हुए आवास फ़ाइनेंशियर्स लिमिटेड और राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में चल रहे  कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड के आर्थिक सहयोग से इस अभियान के तहत अब तक 23 हज़ार अग्रदूत बनाकर विशेष सडक सुरक्षा संदेश लिखे हेलमेट वितरित किये जा चुके है। बोधी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर नमित भंडारी ने इस अनूठे अभियान एवं प्रशिक्षण मॉड्यूल की प्रशंसा करते हुए स्कूल प्रशासन की ओर से आभार जताया। 

Read More नए साल के अवसर पर ठाकुरजी अधिक समय तक देंगे दर्शन

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के मोटर वाहन निरीक्षक गजेंद्र ओझा ने सभी को यातायात नियमों की सख्ती से पालना करने के लिए अपील की। सोसायटी के सहायक अनुदेशक भूपेंद्र सिंह रावत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के बाद शताब्दी सर्किल पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी सहित पूरी टीम ने व्यावहारिक समाधान हेतु निरीक्षण किया। इस दौरान यातायात पुलिस सहित, आवास ब्रांच हेड धीरेंद्र चौधरी, अमित शर्मा उपस्थित रहे। मंच संचालन बोधी इंटरनेशनल स्कूल की एडमिन हेड प्रकाश राठौड़ मैडम ने किया। सभी को सडक सुरक्षा पॉकेट बुक एवं प्रशिक्षण प्रमाण दिये गये

Read More जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके