प्रदेश में गर्मी का असर हुआ तेज, उत्तर-पश्चिम व उत्तरी भागों में हल्की बारिश होने की संभावना
हीटवेव का दौर मार्च के तीसरे या आखिरी सप्ताह से शुरू
प्रदेश में सर्दी का असर अब खत्म हो गया है और सर्दी पूरी तरह से विदा हो चुकी है। तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है और लू के थपेड़े भी शुरू हो चुके हैं
जयपुर। प्रदेश में सर्दी का असर अब खत्म हो गया है और सर्दी पूरी तरह से विदा हो चुकी है। तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है और लू के थपेड़े भी शुरू हो चुके हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राजस्थान में अमूमन हीटवेव का दौर मार्च के तीसरे या आखिरी सप्ताह से शुरू होता है। काफी समय बाद ऐसा देखने को मिल रहा है, जब हीटवेव मार्च के दूसरे सप्ताह से ही शुरू हो गई। मौसम विभाग केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 13 से 15 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है।
14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग व जैसलमेर-फलोदी क्षेत्र में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 8 डिग्री ऊपर दर्ज हो रहे हैं। आगामी 48 घंटो में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने व 13 मार्च से 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। 10-11 मार्च को बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 41 डिग्री से. (सामान्य से 6-7 डिग्री ऊपर) दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना है।
Comment List