मध्य प्रदेश में चलती बस में लगी भीषण आग, अग्निशमन दल के पहुचंने से पहले बस खाक
चालक को किसी ने पीछे आग लगने की सूचना दी
मुंबई से इंदौर जा रही बस के चालक को किसी ने पीछे आग लगने की सूचना दी और उसने तत्काल इसे रोक दिया।
बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक निजी यात्री बस में आग लग गयी। नागलवाड़ी थाना पुलिस के अनुसार बाल समुद के समीप शॉर्ट सर्किट अथवा तकनीकी खराबी के चलते बस के पिछले हिस्से में आग लग गयी। मुंबई से इंदौर जा रही बस के चालक को किसी ने पीछे आग लगने की सूचना दी और उसने तत्काल इसे रोक दिया।
बस में सवार सभी यात्रियों को तत्काल उतारा गया और पुलिस को सूचना दी गयी। बड़वानी जिले के सेंधवा से दो तथा राजपुर से एक अग्निशमन दल को वहां पहुंचाया गया, लेकिन इसके पहले बस खाक हो चुकी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के चलते आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के एक तरफ की दो लेन रोक दी गई। हालांकि आवागमन को थोड़ी देर बाद सुचारु कर दिया गया।
Comment List