सतीश पूनिया तीन दिन अलवर और दिल्ली के दौरे पर रहेंगे

मूर्ति अनावरण एवं किसान सम्मेलन में शामिल होंगे

सतीश पूनिया तीन दिन अलवर और दिल्ली के दौरे पर रहेंगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नजफगढ़ जिले में मंडल-विधानसभावार पार्टी की चुनाव प्रबंधन व कार्यकर्ता की बैठक लेंगे।

जयपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा संगठन प्रभारी आज से 25 दिसंबर तक अलवर और फिर नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। वे जयपुर से सड़क मार्ग से होते हुए अलवर गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति अनावरण एवं किसान सम्मेलन में शामिल होंगे।

कार्यक्रम में सतीश पूनियां के अलावा केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव  सहित भाजपा के बड़े नेता शामिल होंगे, और इसके बाद दिल्ली जाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नजफगढ़ जिले में मंडल-विधानसभावार पार्टी की चुनाव प्रबंधन व कार्यकर्ता की बैठक लेंगे।

Post Comment

Comment List