35 साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा, पीड़ित परिवार ने अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
पीडब्ल्यूडी मुख्यालय पर भ्रष्टाचार के लिए जुटाई राशि
हाईवे के लिए जमीन अवाप्ति के बाद 35 साल बाद भी मुआवजा नहीं मिलने से व्यथित एक परिवार सोमवार को पीडब्ल्यूडी मुख्यालय पहुंचा
जयपुर। हाईवे के लिए जमीन अवाप्ति के बाद 35 साल बाद भी मुआवजा नहीं मिलने से व्यथित एक परिवार सोमवार को पीडब्ल्यूडी मुख्यालय पहुंचा। परिवार ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्य गेट पर भ्रष्टाचार के लिए राशि भी एकत्रित की। मिशन राइट एंड जस्टिस के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता के एल पंजाबी आजाद ने कहा कि 35 वर्ष पहले जमीन अवाप्त की गई थी, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। न्यायपालिका के आदेश को भी कार्यपालिका नहीं मान रही है।
सीधे तौर पर रिश्वत की मांग की जा रही है, उन्होंने कहा कि हमें 35 साल पुरानी बाजार दर के हिसाब से मुआवजा देने की बात कही जा रही है, जबकि आज जमीन का करोड़ों में भाव है, उच्च न्यायालय भी वर्तमान घर के हिसाब से मुआवजा देने की बात कह चुका है अधिकारी के कार्य शैली से परेशान होकर आज हमने पीडी मुख्यालय पर रिश्वत के लिए दान संग्रह किया है, साथ ही दस्तावेज की पुष्पांजलि उत्सव बुद्धि प्रार्थना के साथ यह राशि अधिकारियों को भेजी जाएगी। पंजाबी ने कहा कि हमारी जमीन जोधपुर में रिंग रोड के लिए अवाप्त की गई थी।
Comment List