जयपुर सहित कई जिलों में छाए बादल, हुई मावठ की रिमझिम

कई जिलों में बदला मौसम

जयपुर सहित कई जिलों में छाए बादल, हुई मावठ की रिमझिम

जयपुर, कोटा, भरतपुर सहित कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं, ऐसे में सर्दी और ठिठुरन का अहसास बढ़ गया है।

जयपुर। प्रदेश में सक्रिय हुए एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में मौसम बदल गया है। जयपुर में जहां सुबह से बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश हुई है, वहीं इसका असर राजस्थान के विभिन्न जिलों में दिखने लगा है। बीकानेर, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ में रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। सीकर के फतेहपुर और चूरू में भी सुबह हल्की बरसात हुई है। जयपुर, कोटा, भरतपुर सहित कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं, ऐसे में सर्दी और ठिठुरन का अहसास बढ़ गया है।

वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में कहीं-कहीं कोहरा छा सकता है और 26 दिसंबर से फिर से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में एक्टिव होगा, जिसके असर से 26-27 दिसंबर को राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Post Comment

Comment List