सर्दी-कोहरे से जनजीवन प्रभावित, शीतलहर का कहर

11 जिलों में तेज शीतलहर चलने की भी संभावना

सर्दी-कोहरे से जनजीवन प्रभावित, शीतलहर का कहर

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण की सख्त पाबंदियों को हटा लिया गया है।

जयपुर। प्रदेश में मावठ के बाद पूर्वी हवाओं ने मौसम में ठिठुरन बढ़ा दी है। दो दर्जन से अधिक जिलों में कोहरे और शीतलहर के असर से जनजीवन अस्तव्यस्त नजर आ रहा है। जयपुर सहित कई शहरों में घने कोहरे के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। फतेहपुर शेखावाटी में पाला पड़ा। ओस की बूंदें मध्य रात के बाद बर्फ बन गईं। हिल स्टेशन माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी महसूस हुई। मौसम विभाग ने रविवार के बाद सोमवार को भी 28 जिलों में घना कोहरा पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें से 11 जिलों में तेज शीतलहर चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं बूंदाबांदी दर्ज की गई। प्रदेश में बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 24.5 डिग्री और सिरोही में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री दर्ज किया गया। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद नए साल के आगमन तक तेज सर्दी पड़ने और न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट की संभावना जताई है। एक जनवरी से प्रदेश में मौसम साफ होने और कोहरे, शीतलहर से हल्की राहत मिलने की संभावना जताई है। कोहरे के कारण दोपहर तक नागौर, सीकर, दौसा, भरतपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, चूरू, टोंक, कोटा, भरतपुर आदि शहरों में हाइवे पर गाड़ियां रेंगती नजर आई। ग्रामीण इलाकों में लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते नजर आ रहे हैं। जयपुर में बस्सी रेलवे स्टेशन और दिल्ली व आगरा जाने वाली रेल लाइन पर भी घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रही। मौसम विभाग ने अगले दो दिन श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, स. माधोपुर, टोंक, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, पाली, सिरोही और डूंगरपुर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।  
 
बर्फबारी की चेतावनी
इधर, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 31 दिसंबर तक शीतलहर और बफबारी की संभावना है। दूसरी तरफ मौसम के बदले मिजाज के बाद एनसीआर में प्रदूषण में कमी आई है। इसको देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण की सख्त पाबंदियों को हटा लिया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

विश्व कैंसर दिवस : जागरूकता के लिए अस्पतालों में हुए आयोजन विश्व कैंसर दिवस : जागरूकता के लिए अस्पतालों में हुए आयोजन
समय पर जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
किसान रजिस्ट्री शिविर : जिला स्तरीय हेल्प डेस्क गठित, किसानों के लिए 11 अंकों की बनाई जाएगी एक डिजीटल आईडी
प्रतिबिंब पोर्टल से हुआ खुलासा, जयपुर रेंज में 1 जनवरी 2025 तक साइबर ठगों ने 166 करोड़ रुपए ठगे
दिल्ली में विधानसभा चुनाव मतदान शुरू, परिणाम 8 को 
जिम्मेदारों की लापरवाही, सौन्दर्यीकरण पर लगा ग्रहण, दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपए खर्च कर कराई थी शहर में चित्रकारी
सफाईकर्मी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की संदिग्ध मौत, नगर परिषद कार्यालय में फंदे से लटका मिला शव
संसद में पीएम मोदी का भाषण : बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला, कहा- कुछ लोगों को संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है