एसएमएस के चिकित्सकों का पुनर्मिलन कार्यक्रम संपन्न
देश-विदेश से लगभग 100 से अधिक प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने लिया भाग
सभी पुराने छात्र छात्राओं ने गीत संगीत पर झूमते हुए नृत्य आदि की प्रस्तुति डॉ. अर्चना सोगानी के निर्देशन में दी।
जयपुर। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के 1980 बैच के चिकित्सकों का 45 वां तीन दिवसीय पुनर्मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें देश-विदेश से लगभग 100 से अधिक प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने भाग लिया। कोरोना काल के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने अपने सुख दुख साझा करने के साथ अपने अपने क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों पर भी चर्चा की। सभी पुराने छात्र छात्राओं ने गीत संगीत पर झूमते हुए नृत्य आदि की प्रस्तुति डॉ. अर्चना सोगानी के निर्देशन में दी।
एसएमएस के पूर्व प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा, अबू धाबी से डॉक्टर अन्ना एवं अरुण, अमेरिका से रमेश पटेल, महाराष्टÑ के सूचना आयुक्त डॉ प्रदीप व्यास, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अंजनी शर्मा, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. रूपेश पोखरना एवं डॉ. अनुराग गोविल, एलर्जी विशेषज्ञ डॉ. महेश गोयल, रेटिना विशेषज्ञ डॉ. राज कुमार शर्मा, कैंसर सर्जन डॉ. संजीव पाटनी, पर्यावरणविद डॉ. विवेक एस अग्रवाल, नेत्रहीन बच्चों में कला का विकास कर रही डॉ गीतिका माथुर, रेडियोलॉजिस्ट डॉ राजीव ताम्बी, खादी फैशन डिजाइनर डॉ संजय अग्रवाल सहित अन्य लोग शामिल हुए।
Comment List