शव की मुट्ठी में मिले थे हत्यारे के बाल, घनश्याम केसवानी हत्याकांड के 3 दोषियों को उम्रकैद

जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनाया फैसला

शव की मुट्ठी में मिले थे हत्यारे के बाल, घनश्याम केसवानी हत्याकांड के 3 दोषियों को उम्रकैद

बाल और घटनास्थल पर मिले फिंगर प्रिन्ट सहित सीसीटीवी कैमरे के फुटेज आरोपियों का अपराध प्रमाणित करने में मददगार रहे।

अजमेर। अपर सेशन न्यायालय (महिला उत्पीड़न प्रकरण) के न्यायाधीश राजेश मीणा ने लाखन कोटड़ी निवासी घनश्याम केसवानी की हत्या के दोषी जूनागढ़ निवासी अशवद, झारखंड निवासी इमरान उर्फ हाफिज और उज्जैन निवासी सलीम को उम्रकैद व 40-40 हजार रुपए जुर्माने की सजा दी है। न्यायाधीश ने यह निर्णय आरोपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनाया है। अपर लोक अभियोजक अशरफ बुलंद के अनुसार मृतक घनश्याम अकेला रहता था और पैसों के लेन-देन का काम करता था। आरोपियों ने उसे लूटने के इरादे से वारदात की। उन्होंने रस्सी से गला घोंटा और फिर रस्सी खुली नहीं तो उसे ब्लेड से काटने का प्रयास करने पर मृतक लहूलुहान हो गया। मृतक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई थी।

उधर, आरोपियों द्वारा गला घोंटते समय मृतक ने एक के सिर को दोनों हाथों से जोर से पकड़कर बचाव का प्रयास किया था। उसकी मुट्ठी में आरोपी के बाल टूट कर आ गए थे। बाल और घटनास्थल पर मिले फिंगर प्रिन्ट सहित सीसीटीवी कैमरे के फुटेज आरोपियों का अपराध प्रमाणित करने में मददगार रहे। अदालत में अपर लोक अभियोजक अशरफ बुलंद खां ने आरोपियों द्वारा अपराध करना प्रमाणित करने के लिए 87 दस्तावेजी साक्ष्य व 18 आर्टिकल प्रस्तुत किए और 19 गवाहों के बयान दर्ज करवाकर उन्हें सख्त से सख्त सजा देने का आग्रह किया।

Post Comment

Comment List

Latest News

अशोक गहलोत का केन्द्र-राज्य सरकार पर निशाना : क्या खाली ही है ईआरसीपी का मटका, जानकारी छिपानी थी तो मोदी से शिलान्यास कराकर भृम क्यों पैदा किया  अशोक गहलोत का केन्द्र-राज्य सरकार पर निशाना : क्या खाली ही है ईआरसीपी का मटका, जानकारी छिपानी थी तो मोदी से शिलान्यास कराकर भृम क्यों पैदा किया 
प्रदेश की जनता यह जानने का पूरा अधिकार है कि उनका पैसा कैसे खर्च किया जा रहा है एवं उन्हें...
गांधी का सत्य-अहिंसा का रास्ता ही कांग्रेस का रास्ता : प्रियंका ने कहा - 100 साल पहले कांग्रेस के अध्यक्ष बने गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन को हर भारतीय का आंदोलन बना दिया था 
केके विश्नोई का कांग्रेस पर हमला : डोटासरा गजनी अंकल, 13 माह पूर्व अपनी सरकार की फिल्म भूल गए 
अरविंद केजरीवाल ने जारी किया वीडियो, कहा- भाजपा आई तो राक्षसों की तरह झुग्गीवालों को निगल जाएगी 
चित्तौड़गढ़ शिक्षक अश्लील वीडियो मामला : शिक्षा विभाग की कार्रवाई, विभाग की छवि धूमिल करने पर दोनों शिक्षक बर्खास्त 
कश्मीर : ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के कारण वाहनों की रोकी आवाजाही, कई इलाकों में हो सकता है हिमपात 
सरकार कब तक सच्चाई छिपाएगी, जनता को जबाव देना पडेगा : डोटासरा