श्री हरि नारायण महादेव मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव, भगवान को लगाया जायेगा हलवा, चूरमा का भोग
11 जनवरी को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा
सुशीलपुरा सोडाला स्थित हरिनगर में श्री हरि नारायण महादेव मंदिर में समस्त भक्तजन द्वारा रविवार 12 जनवरी को पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा
जयपुर। सुशीलपुरा सोडाला स्थित हरिनगर में श्री हरि नारायण महादेव मंदिर में समस्त भक्तजन द्वारा रविवार 12 जनवरी को पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। श्री हरि नगर विकास समिति के अध्यक्ष राम गुलाम सिंह ने बताया कि श्री हरि नारायण महादेव का विशेष श्रृंगार कर पौष बड़ा प्रसादी का भोग लगाया जायेगा। प्रसादी वितरण से एक दिन पहले मंदिर में 11 जनवरी को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा और दूसरे दिन 12 जनवरी को विशाल पौषबड़े का आयोजन किया जाएगा। देशी घी से बना हलवा और भक्तगणों द्वारा तैयार किए गए मसालों से बनी दाल पकौड़ी की पौष बड़ा प्रसादी तैयार की गई।
भगवान को भोग लगाने के बाद पौष बड़ा प्रसादी को वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आस-पड़ोस की कॉलोनियों के भक्तगणों ने दोना प्रसादी दी जायेगी।
Comment List