नकबजन जेल में बने दोस्त चोर के घर चोरी का खुलासा, 200 किमी तक पीछाकर चोरों को पकड़ा
चोरी कर डीजे की दुकान खोलने का प्रयास करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
घटनास्थल के आस-पास समेत 30-40 सीसीटीवी कैमरे चैक कर नकबजनों का रूट तैयार कर आरोपियों की पहचान कर ली गई।
जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने ऐसे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो डीजे का सामान चोरी कर डीजे की दुकान खोलने वाले थे। गजब बात यह है कि चोरों ने जिसके यहां चोरी की वह शातिर वाहन चोर है। टीम ने इन चोरों के कब्जे से 15 लाख रुपए कीमत का सामान 10 मशीन, एक बड़ी बैट्री, एक लैपटॉप, एक 24 इंच एलईडी, एक छोटी बैट्री, 4 मिक्सर, 15 एलईडी, 3 लाइट रोल बड़े, 13 यूनिट, 1 हाईज व प्लैट, 5 बेस डीजे के, एक क्रॉस ओवर, पांच बड़े बक्सा डीजे स्पीकर, 6 टॉप और वायरिंग का सामान तथा वारदात में प्रयोग में ली गई एक पिकअप बरामद व ताला तोड़ने के लिए प्रयोग में लिए गए हथियार दो लोहे के सरिए बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को 30-40 किलोमीटर दूर पीछा कर खेरली अलवर से गिरफ्तार किया है। आरोपी दिन में रैकी कर चिन्हित स्थान की गूगल लोकेशन लेकर रात को चोरी करते हैं। गिरफ्तार आरोपित प्रकाश चन्द मीणा (36) भनोखर भहतुकला अलवर और विक्रम सिंह मीणा (37) रोनीजाथान खेरली कठूमर अलवर का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि इलाके में डीजे की दुकान में चोरी हुई थी। इस संबंध में गठित टीम ने बडपीपली सीकर रोड, बेनाड़ फाटक व बेनाड़ रेलवे स्टेशन के आस-पास चोरों की तलाश शुरू हुई। घटनास्थल के आस-पास समेत 30-40 सीसीटीवी कैमरे चैक कर नकबजनों का रूट तैयार कर आरोपियों की पहचान कर ली गई। आरोपी खेरली अलवर के होने पाए गए। इस पर टीम ने दोनों नकबजनों को गिरफ्तार कर लिया।
परिवादी है शातिर वाहन चोर
डीसीपी कुमार ने बताया कि परिवादी रोशन जाट भी शातिर वाहन चोर है, जो चोरी की पिकअप और बोलेरो का उपयोग कर चोरी करता है। पुलिस पता लगा रही है कि परिवादी के पास जो डीजे का सामान था, वह कहीं चोरी का तो नहीं है। परिवादी के खिलाफ रेनवाल मांझी जयपुर ग्रामीण थाने में बोलेरो चोरी का मुकदमा दर्ज है।
यूं बने थे जेल में दोस्त
शातिर नकबजन से परिवादी की दोस्ती जेल में हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद परिवादी और नकबजन एक साथ वाहन चलाते थे। दोनों के आपस में गहन दोस्ती होने पर एक-दूसरे के पास आते जाते थे। नकबजनों ने परिवादी रोशन जाट के पास आकर डीजे के बारे में पूरी जानकरी ली और परिवादी को घर जाने के बारे में पता कर अपने साथी को वीडियो कॉल के जरिए घटनास्थल के आस-पास का एरिया दिखा दिया। घटनास्थल की लोकेशन शेयर कर दी। इसके बाद रात में आकर दोनों नकबजन डीजे सामान चोरी कर ले गए।
Comment List