रीट परीक्षा कल से, तीन पारियों में 14 लाख से अधिक आजमाएंगे भाग्य, जूते-घड़ी और चूड़ी-कंगन पहने तो अभ्यर्थियों को सेंटर में नहीं मिलेगा प्रवेश
ब्लैकलिस्टेड उम्मीदवारों पर होगी नजर
अभ्यर्थी सिर्फ एडमिट कार्ड, नीला-काला ट्रांसपेरेंट बॉल पॉइंट पेन और वैलिड फोटो पहचान पत्र ही लेकर ही परीक्षा केंद्र पर जा सकते हैं।
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में रीट परीक्षा का आयोजन कर रही हैं। बोर्ड ने परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए इस बार कई कड़े कदम उठाए हैं। इसमें 14.29 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य होगा। पुरुष उम्मीदवारों को सादे कुर्ते, शर्ट या टी-शर्ट के साथ पैंट या लोअर पहनने की अनुमति दी गई हैं। साथ ही अभ्यर्थी हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर परीक्षा केंद्र पर जा सकते हैं। पुरुष अभ्यर्थियों को जूते पहनकर परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति नहीं हैं। महिलाओं को सलवार-कुर्ता, साड़ी या ब्लाउज-कुर्ता पहनने की अनुमति दी गई हैं। साथ ही महिलाएं हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर परीक्षा केंद्र पर आ सकती हैं। महिला अभ्यर्थी किसी भी प्रकार के आभूषण, चूड़ियां, कंगन और फैंसी वस्त्रों पर प्रतिबंध लगाया गया हैं। अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी, ज्वैलरी, पर्स, हैंडबैग लेकर परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति नहीं हैं। अभ्यर्थी सिर्फ एडमिट कार्ड, नीला-काला ट्रांसपेरेंट बॉल पॉइंट पेन और वैलिड फोटो पहचान पत्र ही लेकर ही परीक्षा केंद्र पर जा सकते हैं।
इस बार क्या है नया
बोर्ड ने इस बार नकल और फर्जी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली लागू कर रही हैं। इससे परीक्षा केंद्रों पर फर्जी उम्मीदवारों की पहचान तुरंत हो सकेगी। परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए कर्मियों के पूर्व रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे पूर्व में किसी अनियमितता में शामिल नहीं रहे हो।
ब्लैकलिस्टेड उम्मीदवारों पर होगी नजर
रीट परीक्षा को निष्पक्ष बनाने के लिए उन उम्मीदवारों पर विशेष नजर रखी जाएगी, जो पहले किसी पेपर लीक या धोखाधड़ी में शामिल रहे हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड ऐसे उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक रूप से जारी करेगी। परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की लाइव वीडियोग्राफी की जाएगी। परीक्षा केंद्रों का प्रवेश द्वार परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा।
क्यूआर कोड और लाइव फोटोग्राफी से होगी जांच
इस बार एडमिट कार्ड पर क्यूआर कोड लगया गया है। जिसे स्कैन करने पर अभ्यर्थी की पूरी जानकारी और आवेदन के समय की लाइव फोटो दिखेगी। एडमिट कार्ड पर दी गई फोटो को परीक्षा केंद्र पर लाइव फोटो से मिलाया जाएगा, ताकि फर्जी अभ्यर्थी को परीक्षा देने से रोका जा सकें।
दो दर्जन आरएएस और समकक्ष अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
233 परीक्षा केन्द्रों पर 11 हजार 500 से अधिक सरकारी वीक्षकों की लगाई ड्यूटी
लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, कार्मिकों के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से 27 एवं 28 फरवरी को जयपुर के 233 केन्द्रों पर आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर ने 24 राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं उसके समकक्ष अधिकारी नियुक्त किए हैं। साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर 11 हजार 500 से अधिक सरकारी वीक्षकों ड्यूटी लगाई हैं। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों एवं कार्मिकों को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के हिदायत दी है और कहा कि ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले अथवा परीक्षा से संबंधित कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कार्मिकों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
24 से अधिक आरएएस एवं समकक्ष अधिकारियों को दी जिम्मेदारी
अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) शेखावत ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं समकक्ष सेवा के 24 अधिकारियों को एरिया अधिकारी एवं राजस्थान तहसीलदार सेवा एवं समकक्ष सेवा के 48 अधिकारियों को जोनल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। प्रत्येक 10 केन्द्रों पर एक एरिया अधिकारी एवं प्रत्येक 5 परीक्षा केन्द्रों पर एक जोनल अधिकारी की नियुक्ति की गई हैं।
264 प्रश्न पत्र समन्वयक एवं 78 ओएमआर समन्वयक किए नियुक्त
233 केन्द्राधीक्षकों और 274 अतिरिक्त केन्द्राधीक्षकों के अलावा 274 प्रश्न पत्र समन्वयकों एवं 78 ओएमआर समन्वयकों को नियुक्त किया हैं। परीक्षा केद्रों पर 11 हजार 500 सरकारी वीक्षकों एवं 758 मंत्रालियक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।
जिला कलक्ट्रेट में हो रहा नियंत्रण कक्ष का संचालन
परीक्षा के लिए कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष का संचालन 28 फरवरी को परीक्षा समाप्ति पश्चात परीक्षा सामग्री जिले से रीट कार्यालय अजमेर के लिए रवाना होने तक निरंतर कार्य करेगा। जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2209910 एवं 0141-2209908 रहेगा। उपखण्ड अधिकारी जयपुर प्रथम राजेश जाखड़ (दूरभाष नंबर- 0141-2209008) को नियंत्रण कक्ष प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Comment List