मुख्य सचिव सुधांश पंत ने किया जेडीए का औचक निरीक्षण, देरी से पहुंचने वाले कार्मिकों पर होगी सख्ती

जेडीए आयुक्त को लापरवाह कार्मिकों पर कार्रवाई के निर्देश

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने किया जेडीए का औचक निरीक्षण, देरी से पहुंचने वाले कार्मिकों पर होगी सख्ती

मुख्य सचिव ने गत वर्ष जनवरी में ही औचक निरीक्षण किया था और देरी से आने वालों पर कार्रवाई करते हुए एक आईएएस एवं दो आरएएस अधिकारियों पर कार्रवाई भी की थी।

जयपुर। सरकारी कार्यालयों में समय पर आने एवं फाइलों को समय पर निस्तारण को लेकर मुख्य सचिव सुधांश पंत समय समय पर विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण करते हैं। पंत ने जेडीए का एक बार फिर से औचक निरीक्षण किया लेकिन जेडीए सचिव निशांत जैन सहित काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी देरी से कार्यालय पहुंचे। इस पर मुख्य सचिव ने जेडीए आयुक्त आनंदी को कार्रवाईके निर्देश दिए। 
जेडीए में मुख्य सचिव के औचक निरीक्षण पर पहुंचने की सूचना में हड़कंप मच गया और उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों ने साथी कार्मिकों को फोन कॉल करने शुरू कर दिए। हालांकि देरी से पहुंचने वाले कार्मिकों ने दूसरे रास्तों से दफ्तर में एन्ट्री की। मुख्य सचिव पंत ने जेडीए परिसर के मुख्य भवन के भूतल से निरीक्षण शुरू किया और द्वितीय तल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी लेने के साथ ही अधिकारियों के कमरों में जाकर फाइलें जांची। निरीक्षण के दौरान देरी से आने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के लिए जेडीए आयुक्त को निर्देश दिए और हिदायत दी कि वह समय पर कार्यालय पहुंचे और फाइलों का समय पर निस्तारण कर आमजन को समय पर राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचेंगे तो वे ज्यादा काम कर आमजन को राहत दे सकेंगे। मुख्य सचिव ने शहर के लिए किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के अधिकारिया को निर्देश दिए।

काफी हुआ सुधार
मुख्य सचिव ने गत वर्ष जनवरी में ही औचक निरीक्षण किया था और देरी से आने वालों पर कार्रवाई करते हुए एक आईएएस एवं दो आरएएस अधिकारियों पर कार्रवाई भी की थी। उन्होंने कहा कि अब जेडीए में काफी सुधार हुआ है। मुख्य सचिव ने कहा कि जेडीए आयुक्त आनंदी ने जेडीए की कार्यप्रणाली में सुधार किया है और पेंडेंसी 10 प्रतिशत के करीब ही रह गई है। इसमें और भी सुधार की आवाश्कता है। उन्होंने कहा कि फाइल डिस्पोजल प्रक्रिया में तेजी आई है और आयुक्त ने अच्छा काम किया है। जेडीए में जनता से जुडे पट्टे जारी करने, सब डिबीजन, लीज सहित विकास कार्य संबंधी कार्य किए जा रहे हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

स्वयं को व्यवस्थित करने का गुण रखने वाला ही सफलतापूर्वक जीता है : गोविन्द गिरी स्वयं को व्यवस्थित करने का गुण रखने वाला ही सफलतापूर्वक जीता है : गोविन्द गिरी
भगवद गीता के अद्वितीय दृष्टिकोण से व्यवसाय की चुनौतियों का सामना करना और सफलता प्राप्त करना संभव है।  
मोबाइल छीनने और चोरी के मोबाइल खरीदने वाले बदमाश गिरफ्तार, 10 मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद
खेल प्रबंधक की मॉनिटरिंग के लिए लगाई ड्यूटी, खोल दी खेल परिषद की व्यवस्थाओं की पोल, कर दी स्टेडियम की दुर्दशा की हकीकत बयां
25 लाख की राशि लूटने वाले 4 फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वारदात को फिल्मी अंदाज में दिया अंजाम
महिला अंडर-19 विश्व कप, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, द. अफ्रीका सुपर सिक्स में 
डिजिटल अरेस्ट और साइबर अपराधों को रोकने के लिए क्या कार्रवाई की : हाईकोर्ट
दिल्ली : चुनाव के दौरान 4 दिनों तक रहेगा ड्राई डे, बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें