पुलिस की कार्रवाई : हत्या के आरोपी का 2 हजार किलोमीटर तक किया पीछा, कर्नाटक से गिरफ्तार
मजदूर के साथ मारपीट की गई
बगरू पुलिस ने 2000 किलोमीटर तक पीछा कर मुल्जिम को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मुल्जिम का 4 दिन का ट्रांजिस्ट वारन्ट लेकर पुलिस जयपुर पहुंच गई है।
जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने 2000 किलोमीटर तक पीछा कर मुल्जिम को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मुल्जिम का 4 दिन का ट्रांजिस्ट वारन्ट लेकर पुलिस जयपुर पहुंच गई है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि 3 नवम्बर 2024 को बगरू थाना इलाके में मजदूर के साथ मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के बाद साथी मजदुरों द्वारा एम्बुलेन्स में गांव ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की बॉडी को उसके साथी मजदूर उसके गांव बिहार ले गये। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका होने पर बिहार में मुकदमा दर्ज करवाया। इस पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तथा तकनीकी सहयोग से घटना का रुट मैप तैयार किया।
इसी दौरान 10 नवंबर 2024 को पुलिस थाना पिपराही जिला शिवहर बिहार से परिवादी जीरो नम्बर एफआईआर मय मृतक के पंचनामा के पुलिस थाना बगरु पर इस आशय की प्राप्त हुई की परिवादी का पुत्र रम्भु साह उर्फ झब्बु साह को उसके गांव के रामजी साहनी व अन्य लोग बगरु में अच्छा काम दिलाने के बहाने से बगरु लेकर आये तथा मजदूरी करवायी परिवादी के पुत्र द्वारा मजदूरी के रुपये मांगने पर शराब पीकर परिवादी के पुत्र के साथ दिनांक 3 नवंबर 2024 को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करके हत्या कर दिया, तथा लाश को एम्बुलेंस से रखकर परिवादी के घर भेज दिया तथा रामजी साहनी व अन्य लोग रास्ते से उतरकर भाग गए। मृतक रम्भु साह उर्फ झब्बू साह के परिजन बिहार से होन व मर्डर जैसे गंभीर प्रकरण की जीरो नंबरी एफआईआर प्राप्त होने पर पुलिस ने और गंभीरता से कार्य किया। आरोपी के समस्त रिस्तेदारों एवं ठिकानो पर गोपनीय पुलिस टीम की अलग-अलग टीमों का
गठन कर रैकी हेतु भेजा गया। टीम द्वारा योजनाबद्ध तरिके से तकनीकी आधार पर गोपनीय रूप से आरोपी का पीछा करते हुए आरोपी के समस्त ठीकानों पर रैकी की गयी। पुलिस टीम को आरोपी की दिल्ली में होने की सुचना प्राप्त होने पर एक बडी टीम को तुरन्त दिल्ली रवाना किया गया, लेकिन टीम के दिल्ली पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार होकर अपना ठीकाना बदल दिया। टीम द्वारा दिल्ली में मुकिम रहकर तकनीकी सहायता प्राप्त कर रेल्वे स्टेशन पर जा रही ट्रेनो का रूट मेप के अनुसार टीम द्वारा निरंतर प्रयास कर लगभग 2000 किलोमीटर का सफर करते हुए मुल्जिम का कर्नाटक तक पीछा कर आरोपी की पहचान सुनिश्चित की गई। आरोपी के नामजद होने पर सुनिल गोदारा उ.नि. पुलिस थाना बगरू जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में एक अन्य विशेष टीम पुलिस थाना बगरु जयपुर पश्चिम से कर्नाटक भेजी गयी।
टीमों ने आपसी समन्वय स्थापित कर आरोपी रामजीत सहनी उम्र 47 साल निवासी वार्ड न. 04 लक्ष्मणीया रोहुआ पुलिस थाना श्यामपुर भटहा जिला शिवहर बिहार को यशवन्तपुर कर्नाटका से 4 जनवरी 2025 को दस्तयाब कर आरोपी को प्रकरण संख्या 526/2024 अर्न्तगत धारा 103 (1), 2(5) बीएनएस 2023 में गिरफ्तार किया गया। आरोपी को यशवन्तपुर कर्नाटका के न्यायालय में पेश कर मुल्जिम का ट्रांजिस्ट वारन्ट प्राप्त कर टीम द्वारा मुल्जिम को पुलिस थाना बगरु लेकर आये जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त कर मुल्जिम से अग्रिम अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार रामजीत सहनी उम्र 47 साल निवासी वार्ड न. 04 लक्ष्मणीया रोहुआ श्यामपुर भटहा शिवहर बिहार का रहने वाला है।
Comment List