यातायात पुलिस ने कार्यक्रम कर लोगों को किया जागरूक
सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की गई।
जयपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात जागरूकता कार्यक्रम पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर के निर्देशन में यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों ने शहर के विभिन्न चौराहों-तिराहों सांगानेर सर्किल, कुम्भा मार्ग, सांगानेर बाजार, तरूण छाया नगर, एसएल कट, वैशाली नगर, पीतल फैक्ट्री, गुर्जर की थड़ी, किसान धर्मकाटा और 200 फीट चौराहे पर वाहन चालकों को यातायात नियमों वाले पम्पलेट-पोस्टर बांटे गए।
पुलिस निरीक्षक यातायात (पश्चिम ) संजय पूनिया ने बताया कि शहर के सरकारी और निजी स्कूलों में विद्यार्थीयों को यातायात और सड़क-सुरक्षा की जानकारी दी गई। जीरोवन राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी में 300 एनसीसी कैडेट को यातायात संकेतों, नाबालिग द्वारा वाहन नही चलाने और गुडसेमेरिटन बनने आदि यातायात नियमों के बारे में समझाया गया। यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की गई।
Comment List