विधानसभा बजट सत्र : मुकेश भाकर की बजट सत्र के पहले दिन हो सकती है बहाली
उनका निलंबन वापस नहीं हुआ था
ऐसे में पहले दिन कांग्रेस उनके निलंबन की वापसी की मांग करते हुए हंगामा कर सकती है, क्योंकि राज्यपाल के अभिभाषण में विधानसभा अध्यक्ष कोई भी गतिरोध नहीं चाहते हैं।
जयपुर। विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। बजट सत्र में विपक्ष सरकार को जमकर घेरने की तैयारी में है। गत सत्र में कांग्रेस के लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर को विधानसभा अध्यक्ष ने अनुशासनहीनता और आसन से अभद्रता के चलते सदन से निलंबित कर दिया था। इसके बाद उनका निलंबन वापस नहीं हुआ था।
ऐसे में पहले दिन कांग्रेस उनके निलंबन की वापसी की मांग करते हुए हंगामा कर सकती है, क्योंकि राज्यपाल के अभिभाषण में विधानसभा अध्यक्ष कोई भी गतिरोध नहीं चाहते हैं। ऐसे में वह विपक्ष को सदन शुरू होने के पहले ही भाकर के निलंबन समाप्त करने का भरोसा देकर हंगामा होने से रोक सकते है। अभिभाषण के पहले ही दिन उनका निलंबन वापस हो सकता है।
Comment List