असर खबर का - जलदाय विभाग ने बदली राइजिंग लाइन घर-घर पहुंचा पानी, जनता को मिली राहत
दैनिक नवज्योति बनी, बाशिंदों की आवाज
मंगलवार को सुबह के समय पेयजलापूर्ति टंकी के तीन जोन में जलापूर्ति सुचारु शुरू हुई थी।
भण्डेड़ा। क्षेत्र के बांसी कस्बे में जलदाय विभाग की पेयजलापूर्ति की टंकी में पानी पहुंचाने वाली राइजिंग लाइन बदल दी गई है। अब घर-घर पानी मिलने की सुविधा हो जाएगाी। गौरतलब है कि विगत कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई थी। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश था। इस समस्या को दैनिक नवज्योति ने गंभीरता से लिया और लगातार खबरें प्रकाशित की। जिस पर जलदाय विभाग ने बांसी में राजजिंदग लाइन बदल दी है।
नवज्योति ने प्रमुखता से उठाया
बांसी की इस समस्या को दैनिक नवज्योति ने गंभीरता से लेते हुए 2 जनवरी को पानी की समस्या को लेकर सड़क पर लगाया जाम.... एवं 6 जनवरी को कड़ाके की सर्दी में पानी की किल्लत.... इस शीर्षक द्वारा प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करके संबंधित विभागीय जिम्मेदारों को अवगत करवाया था। संबंधित विभाग ने समस्या का संज्ञान लेते हुए मौके पर कर्मचारी भेजकर ठीक करवाया दिया। जानकारी के अनुसार बांसी में पेयजलापूर्ति की टंकी में पानी भरने वाली मुख्य राइजिंग लाइन देई रोड़ पर हनुमान मंदिर के सामने से पुरानी पंचायत भवन के बीच से लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बहता रहता था। जो धीरे-धीरे लाइन ज्यादा क्षतिग्रस्त होने से लगभग दस से बारह रोज से टंकी में पानी नही पहुंचने से टंकी के कनेक्शन वाले चार जोन के उपभोक्ताओं के नलो में पानी नही पहुंच रहा था। इस समस्या को ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को भी अवगत कराया जा चूका था। मगर बाशिंदों की समस्या को गंभीरतापूर्वक नही देखा जा रहा था। सर्दी के मौसम में विशेष कर गृहिणियों को सर्दी मे पानी की किल्लत को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित करके संबंधित विभाग को अवगत कराया गया था। जिस पर खबर प्रकाशित के बाद संबंधित विभाग ने राइजिंग लाइन को दुरूस्त करने का कार्य किया गया था। जो सोमवार शाम को क्षतिग्रस्त लाइन को दुरूस्तीकरण करके पेयजलापूर्ति की टंकी में रात्रि के समय पानी पहुचांया गया था। मंगलवार को सुबह के समय पेयजलापूर्ति टंकी के तीन जोन में जलापूर्ति सुचारु शुरू हुई थी। अब घर-घर पानी पहुंचेगा और पानी की समस्या से निजाल मिलेगा।
बांसी में क्षतिग्रस्त लाइन को दुरूस्त करके लाइन का मिलान कर दिया गया था। पेयजलापूर्ति की टंकी भरकर तीन जोन में सप्लाई कर दी गई थी। रात के समय जहां लाइन का ज्वाइंट था, वह फैल हो गया। रात के समय कुछ नही हो सकता था, आज फिर लाइन के मिलान करेंगे। जल्द ठीक कर सप्लाई शुरू करेंगे। जिससे आम जन को घर-घर पानी मिलने से राहत मिलेगी।
- योगिता जांगिड़, जेईएन जलदाय विभाग नैनवां
Comment List