असर खबर का - घर में छिपा रखा था चायनीज मांझा, फायर टीम ने दबोचा
निगम की फायर टीम ने जब्त किया 150 चकरी चायनीज मांझा
गौरतलब है कि निगम की फायर टीम इससे पहले भी कई चकरी चायनीज मांझा जब्त कर चुकी है।
कोटा। नगर निगम की कार्रवाई के बावजूद भी शहर में बड़ी संख्या में चायनीज मांझा बिक रहा है। निगम की फायर टीम ने मंगलवार को 150 चकरी चायनीज मांझा जब्त किया। वहीं एक किराना दुकानदार ने अपने घर में चायनीज मांझा छिपाकर रखा हुआ था। नगर निगम कोटा उत्तर दक्षिण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास के निर्देश पर कोटा उत्तर की सहायक अग्निशमन अधिकारी सीता चौपदार के नेतृत्व में टीम ने पतंग की दुकानों पर औचक जांच की। टीम ने कैथूनीपोल, स्टेशन क्षेत्र, पूनम कॉलोनी, गांधी कॉलोनी व चंद्रेसल रोड समेत कइर् जगह पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पतंग की दुकानों से कुल 150 चकरी चायनीज मांझा जब्त किया गया। व्यास ने बताया कि उस मांझे को सब्जीमंडी स्थित फायर स्टेशन पर लाकर जलाकर नष्ट किया गया। इधर सहायक अग् िनशमन अधिकारी सीता चौपदार ने बताया कि गांधी कॉलोनी स्थित एक मकान में चायनीज मांझा होने की पुख्ता सूचना मिली थी। इस सूचना पर टीम मौके पर पहुंची।वहां जाकर देखा तो एक व्यक्ति ने घर मेंही किराना की दुकान खोल रखी है। उसकीआड़ में वह चायनीज मांझा बेच रहा है। मांझा उसने अपने घर में छिपाकर रखा था। जब टीम ने उसे जब्त किया तो दुकानदार टीम ने झगड़ा करने लगा। यहां तक कि लोगों की भीड़ जमा हो गई। उसने कहा कि वह उन्हें यहां से मांझा लेकर नहीं जाने देगा। काफी देर तक हंगामा होने के बाद टीम ने रेलवे कॉलोनी थाने से पुलिस जाब्ता बुलाया। उसके बाद टीम वहां से रवाना हो सकी। उन्होंने बताया कि उस मकान से करीब 70 चकरी चायनीज मांझा जब्त किया गया। उसने कमरे में भी कई जगह पर मांझा छिपा रखा हुआ थ। इसी तरह से अधिकतर लोम अब चोरी छिपे चायनीज मांझा बेच रहे है। दुकान पर सादा मांझा रखते हैं और उसकी आड़ में चायनीज मांझा बेच रहे है। गौरतलब है कि निगम की फायर टीम इससे पहले भी कई चकरी चायनीज मांझा जब्त कर चुकी है।
नवज्योति ने किया था मामला उजागर
गौरतलब है कि शहर में चायनीज मांझा चोरी छिपे बिकने के मामले का खुलासा दैनिक नवज्योति ने किया था। समाचार पत्र में 22 दिसम्बर को पेज 2 पर ‘अब चोरी छिपे सोशल मीडिया पर बेचरहे चायनीज मांझा’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। उसमें बताया था कि अधिकतर दुकानदार दुकान की जगह घरों पर मांझा रखकर बेच रहे है। जिससे वह पकड़ में नहीं आ सके। लेकिन नवज्योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद निगम की फायर टीम ने अब घरों पर दबिश देना शुरु किया तो वहां से बड़ी मात्रा में चायनीज मांझा जब्त किया गया।
Comment List