असर खबर का-सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 8.36 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत

लोकसभा अध्यक्ष बिरला के प्रयास से मिली स्वीकृति

असर खबर का-सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 8.36 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत

5.11 करोड़ रुपए की लागत से सीमलिया, निमोदा विलेज पोर्शन में सीसी सड़क एवं 6 किमी सड़क का होगा डामरीकरण।

सीमलिया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के प्रयासों से सांगोद विधानसभा क्षैत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 8.36 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। दैनिक नवज्योति ने 31 दिसंबर को नई सड़क तो दूर एक साल से गड्ढे तक नहीं भर पाई सरकार...शीर्षक से सीमलिया क्षेत्र की बदहाल हो उजागर किया था। जिस पर सरकार ने गंभीरता से लिया और 5.11 करोड़ रुपए की लागत से सीमलिया, निमोदा विलेज पोर्शन में सीसी सड़क एवं 6 किमी सड़क के डामरीकरण करने का निर्णय लिया। ग्राम सीमलिया में मुख्य बाजार पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। व्यापारियों एवं ग्रामवासियों द्वारा लगातार सीमलिया मुख्य बाजार में सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। चुनाव में भी सड़क नहीं तो वोट नहीं के बोर्ड लगाए गए थे। राज्य सरकार 5.11 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कराई है। जिसमें सीमलिया से दीगोद-निमोदा हरिजी-छीपड़दा तक विलेज पोर्शन में सीसी सड़क एवं 6 किमी क्षतिग्रस्त सड़क पर डामरीकरण किया जाएगा। जिससे आमजन के लिए आवागमन सुलभ हो सकेगा।

कार्यकताओं ने जताया आभार:  सड़क की स्वीकृति पर सिमलिया क्षेत्र के भाजपा कार्यकत्तार्ओं और ग्राम वासियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का आभार व्यक्त करते मिठाई बाट कर खुशी व्यक्त की। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकुल नागर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा, गिरिराज तिवारी, गोविन्द प्रसाद नागर, चौथमल मीणा, हेमराज जैन, मनोज तिवारी, धर्मराज नागर, अरविंद शर्मा, राधे मीणा, रमेश जंगम,चंद्रप्रकाश मीणा, राजेन्द्र तिवारी, युगल किशोर मीणा,शिवप्रकाश मालव,खेमचंद काका, हेमराज मेघवाल,सतीश राठौड़,सूरजमल सुमन, कमलेश गोस्वामी आदि रहे।

2.25 करोड़ रूपए की लागत से कोटसुआं-चन्द्रावला की पुलिया का होगा निर्माण कार्य
चन्द्रावलां-कोटसुआं-निमोदा के ग्रामवासियों द्वारा पिछले काफी समय से चन्द्रावलां-कोटसुआं के मध्य क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण की मांग की जा रही थी। पिछले दिनों बारिश के दौरान कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बनाई गई पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। जिससे आवागमन पूर्ण रूप से बन्द हो चुका था। चुनाव के दौरान क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिया निर्माण के कार्य को प्रमुखता से रखा था। नागर ने जनता से चुनाव में वादा किया था, कि चुनाव जीतने के 1 साल के अन्दर ही चन्द्रावलां-कोटसुआं के मध्य पुलिया का निर्माण होगा। ऊर्जा मंत्री नागर ने अपना वादा पूरा करते हुए कोटसुआं-चन्द्रावलां क्षेत्र की जनता को 2.25 करोड़ रुपए की लागत की सौगात देकर गांव को आपस में जोड़ने का काम किया है।

1 करोड़ रुपए की लागत से कनवास में होगा बस स्टेण्ड का निर्माण कार्य
कनवास की जनता की मांग पर बजट घोषणा 2024-25 में कनवास क्षेत्र की जनता के यात्रियों के लिए बजट घोषणा में बस स्टेण्ड स्वीकृत करवाया गया था। बजट घोषणा के बाद परिणामस्वरूप कनवास की जनता के लिये बस स्टेण्ड के निर्माण हेतु 1 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कराते हुए मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को अविलम्ब निर्माण कार्य चालू करवाने के निर्देश दिए हैं। दैनिक नवज्योति ने कई बार सड़क की मांग को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की है और आम जन को हो रही परेशानियों को लेकर सरकार और संबंधित विभागों को खबर के द्वारा अवगत करवाया है वही खबर का असर हुआ कि इस सड़क के निर्माण को लेकर स्वीकृति मिली है और जल्द ही काम शुरू होगा ऐसा सरकार के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया है।

Read More प्रदेश में सड़क विकास का नया अध्याय : रिकॉर्ड निर्माण, बढ़ी कनेक्टिविटी और तेज रफ्तार विकास

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई