असर खबर का-सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 8.36 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत

लोकसभा अध्यक्ष बिरला के प्रयास से मिली स्वीकृति

असर खबर का-सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 8.36 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत

5.11 करोड़ रुपए की लागत से सीमलिया, निमोदा विलेज पोर्शन में सीसी सड़क एवं 6 किमी सड़क का होगा डामरीकरण।

सीमलिया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के प्रयासों से सांगोद विधानसभा क्षैत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 8.36 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। दैनिक नवज्योति ने 31 दिसंबर को नई सड़क तो दूर एक साल से गड्ढे तक नहीं भर पाई सरकार...शीर्षक से सीमलिया क्षेत्र की बदहाल हो उजागर किया था। जिस पर सरकार ने गंभीरता से लिया और 5.11 करोड़ रुपए की लागत से सीमलिया, निमोदा विलेज पोर्शन में सीसी सड़क एवं 6 किमी सड़क के डामरीकरण करने का निर्णय लिया। ग्राम सीमलिया में मुख्य बाजार पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। व्यापारियों एवं ग्रामवासियों द्वारा लगातार सीमलिया मुख्य बाजार में सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। चुनाव में भी सड़क नहीं तो वोट नहीं के बोर्ड लगाए गए थे। राज्य सरकार 5.11 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कराई है। जिसमें सीमलिया से दीगोद-निमोदा हरिजी-छीपड़दा तक विलेज पोर्शन में सीसी सड़क एवं 6 किमी क्षतिग्रस्त सड़क पर डामरीकरण किया जाएगा। जिससे आमजन के लिए आवागमन सुलभ हो सकेगा।

कार्यकताओं ने जताया आभार:  सड़क की स्वीकृति पर सिमलिया क्षेत्र के भाजपा कार्यकत्तार्ओं और ग्राम वासियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का आभार व्यक्त करते मिठाई बाट कर खुशी व्यक्त की। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकुल नागर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा, गिरिराज तिवारी, गोविन्द प्रसाद नागर, चौथमल मीणा, हेमराज जैन, मनोज तिवारी, धर्मराज नागर, अरविंद शर्मा, राधे मीणा, रमेश जंगम,चंद्रप्रकाश मीणा, राजेन्द्र तिवारी, युगल किशोर मीणा,शिवप्रकाश मालव,खेमचंद काका, हेमराज मेघवाल,सतीश राठौड़,सूरजमल सुमन, कमलेश गोस्वामी आदि रहे।

2.25 करोड़ रूपए की लागत से कोटसुआं-चन्द्रावला की पुलिया का होगा निर्माण कार्य
चन्द्रावलां-कोटसुआं-निमोदा के ग्रामवासियों द्वारा पिछले काफी समय से चन्द्रावलां-कोटसुआं के मध्य क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण की मांग की जा रही थी। पिछले दिनों बारिश के दौरान कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बनाई गई पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। जिससे आवागमन पूर्ण रूप से बन्द हो चुका था। चुनाव के दौरान क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिया निर्माण के कार्य को प्रमुखता से रखा था। नागर ने जनता से चुनाव में वादा किया था, कि चुनाव जीतने के 1 साल के अन्दर ही चन्द्रावलां-कोटसुआं के मध्य पुलिया का निर्माण होगा। ऊर्जा मंत्री नागर ने अपना वादा पूरा करते हुए कोटसुआं-चन्द्रावलां क्षेत्र की जनता को 2.25 करोड़ रुपए की लागत की सौगात देकर गांव को आपस में जोड़ने का काम किया है।

1 करोड़ रुपए की लागत से कनवास में होगा बस स्टेण्ड का निर्माण कार्य
कनवास की जनता की मांग पर बजट घोषणा 2024-25 में कनवास क्षेत्र की जनता के यात्रियों के लिए बजट घोषणा में बस स्टेण्ड स्वीकृत करवाया गया था। बजट घोषणा के बाद परिणामस्वरूप कनवास की जनता के लिये बस स्टेण्ड के निर्माण हेतु 1 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कराते हुए मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को अविलम्ब निर्माण कार्य चालू करवाने के निर्देश दिए हैं। दैनिक नवज्योति ने कई बार सड़क की मांग को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की है और आम जन को हो रही परेशानियों को लेकर सरकार और संबंधित विभागों को खबर के द्वारा अवगत करवाया है वही खबर का असर हुआ कि इस सड़क के निर्माण को लेकर स्वीकृति मिली है और जल्द ही काम शुरू होगा ऐसा सरकार के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया है।

Read More सरकारी समेकित निधि में जमा एसएनए खाते की ब्याज राशि पर निर्देश जारी, विभाग ने कहा - 7 दिनों में अपलोड किया जाए विवरण

Post Comment

Comment List

Latest News

मानव शरीर 70 प्रतिशत पानी से बना है, पानी नहीं होगा तो प्यासे और भूखे मर जाएंगे : दिलावर मानव शरीर 70 प्रतिशत पानी से बना है, पानी नहीं होगा तो प्यासे और भूखे मर जाएंगे : दिलावर
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को जयपुर जिले के जोबनेर के जोरपुरा गांव में...
राहुल गांधी की तबीयत नासाज : मोदी की तरह रणछोड़ नहीं, राणबाँकुरे हैं राहुल, कांग्रेस ने कहा- स्वस्थ होते ही प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार 
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 11 जिलों की झांकियां होगी शामिल, दिया जा रहा अन्तिम रूप
मदन दिलावर ने प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण पर दिया जोर, कहा-नदी सभ्यताओं की जननी, इसका करे संरक्षण 
ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली व तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
अमूल ने लोगों को दी राहत, दूध की कीमतों में की कटौती
बेतरतीब खड़े वाहन बन रहे जाम का कारण, ट्रैफिक का बोझ झेल रहा नगर