दिल्ली में विधानसभा चुनाव मतदान शुरू, परिणाम 8 को
तैयारियां पूरी, राष्ट्रपति को सौंपी मतदाता सूचना पर्ची
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों पर 699 प्रत्याशी मैदान में हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से बनाए रखने के सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के कर्मचारी ड्यूटी के लिए रवाना हो गए। मतो की गणना आठ फरवरी को होगी। दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की और उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी मतदाता सूचना पर्ची सौंपी।
उन्होंने राष्ट्रपति को चुनाव आयोग के मतदाता जागरूकता और सुविधा प्रयासों के बारे में जानकारी दी। आयोग ने विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से मतदान केंद्रों तक पहुंचने की अपील की है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों पर 699 प्रत्याशी मैदान में हैं।
Comment List