असर खबर का-सवा साल बाद फिर शुरु हुई सुभाष लाइब्रेरी

स्थानीय लोग पढ़ सकेंगे समाचार पत्र व मैग्जीन

असर खबर का-सवा साल बाद फिर शुरु हुई सुभाष लाइब्रेरी

सुभाष लाइब्रेरी के सवा साल से बंद होने का मुद्दा सबसे पहले दैनिक नव’योति ने उठाया था।

कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर के भीमगंजमंडी में करीब सवा साल बाद मंगलवार को सुभाष लाइब्रेरी फिर से शुरु हो गई है। यहां स्थानीय लोगों को समाचार पत्र व मैग् जीन पढ़ने की सुविधा मिलेगी। नगर निगम कोटा उत्तर आयुक्त अशोक त्यागी के निर्देश पर इस लाइब्रेरी को शुरु किया गया है। यहां सभी तरह के समाचार पत्र और मैग् जीन आमजन के लिए रखी गई है। त्यागी ने बताया कि सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लोग यहां वाचनालय में आकर सभी समाचार पत्र पढ़ सकेंगे। उन्होंने बताया कि सौन्दर्यीकरण के बाद इसमें कुछ काम बाकी था। जिसे पूरा करने के बाद इसे शुरु कर दिया गया है।  इधर नगर निगम कोटा उत्तर वार्ड 64 की स्थानीय पार्षद निशा गौतम ने बताया कि उन्होंने इस लाइब्रेरी को शुरु करवाने के लिए काफी प्रयास किए। महापौर को ज्ञापन देकर इसका मौका दिखाया था। उन्होंने यहां से अतिक्रमण हटवाकर इसे शीघ्र शुरु करवाने का आश्वासन दिया था। गौतम ने बताया कि लेकिन नगर निगम ने बिना महापौर व स्थानीय पार्षद को सूचना दिए इसे शुरु कर दिया है। इसे शुरु करना तो अच्छा है जिससे लोगों को इसका लाभ मिलेगा। लेकिन जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते तो अधिक लोगों को इसकी जानकारी मिलती। पार्षद ने बताया कि लोग यहां अपनी पुरानी किताबे भेंट कर सकते हैं जिससे कई लोगों को उनका लाभ मिल सकेगा। 

नवज्योति ने उठाया था मुद्दा
सुभाष लाइब्रेरी के सवा साल से बंद होने का मुद्दा सबसे पहले दैनिक नव’योति ने उठाया था। समाचार पत्र में 11 जनवरी के अंक में पेज 7 पर‘ सवा साल बाद भी चालू नहीं हुई सुभाष लाइब्रेरी’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।  जिसमें बताया था कि नगर निगम की इस लाइब्रेरी का तत्कालीन नगर विकास न्यास ने करीब 3.50 करोड़ रुपए की लागत से सौन्दर्यीकरण कराया था। जिसके बाद सितम्बर 2023 में इसका उद्घाटन भी कर दिया गया था। लेकिन नगर निगम को हैंड ओवर नहीं होने और बिजली का बिल जमा नहीं होने से कनेक् शन कटने से यह लम्बे समय तक बंद रही थी। स्थानीय  पार्षद निशा गौतम के प्रयास से यहां बिजली का बिल जमा करवाकर कनेक् शन फिर से चालू कराया था। नवज्योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद कोटा उत्तर आयुक्त अशोक त्यागी ने आश्वासन दिया था कि इसे शीघ्र ही शुरु कर दिया जाएगा। नगर निगम की ओर से यहां फर्नीचर की व्यवस्था की गई। एक कर्मचारी को नियुक्त किया। मंगलवार को यहां समाचार पत्र रखकर इसे शुरु किया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

होली पर रासायनिक रंग बिगाड़ सकते हैं त्वचा की सेहत : विशेषज्ञों ने दी सलाह, हानिकारक कैमिकल युक्त रंगों से बचें होली पर रासायनिक रंग बिगाड़ सकते हैं त्वचा की सेहत : विशेषज्ञों ने दी सलाह, हानिकारक कैमिकल युक्त रंगों से बचें
डॉ. माथुर ने बताया कि होली का आनंद सुरक्षित तरीके से लेने के लिए हमें रासायनिक रंगों से बचकर प्राकृतिक...
एसीबी का ऑपरेशन 40 प्लस : एसीबी ने अधिकारी के जयपुर के विभिन्न ठिकानों एवं जेडीए कार्यालय में दर्जनभर टीमों ने किया सर्च
राजस्थान में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर : बोर्ड की परीक्षा के बाद होंगे तबादले
सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन से अवैध जल कनेक्शनों का किया जाएगा जल संबंध विच्छेद
झुग्गी में आग के शिकार परिवारों को लोगों को दिल्ली सरकार देगी 10-10 लाख रूपए, रेखा गुप्ता मौके पर पहुंचकर लोगों को दी सांत्वना
बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने में जुटा सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग
अपने गांव लौट रहे युवकों की कार पलटने से हुआ हादसा, 4 की मौत, 2 घायल