असर खबर का - जलदाय विभाग ने क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को ठीक करना किया शुरू
दैनिक नवज्योति बनी आमजन की आवाज
क्षेत्रीय राहगीरों सहित बांसीवासियों ने दैनिक नवज्योति की खबर की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है।
भण्डेड़ा। क्षेत्र के बांसी कस्बे में जलदाय विभाग की भूमिगत पाइपलाइन क्षतिग्रस्त का दुरूस्तीकरण का कार्य जलदाय विभाग ने शुरू कर दिया है। इस संबंध में दैनिक नवज्योति द्वारा गंभीरता से लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करके जलदाय विभाग के जिम्मेदारों को अवगत करवाया था। तब जाकर जलदाय विभाग ने सुध ली है। क्षेत्र में दैनिक नवज्योति बांसीवासियों की आवाज बनीं है। जानकारी के अनुसार बांसी में जलदाय विभाग की पेयजलापूर्ति की भूमिगत पाइपलाइन बस स्टैण्ड की मुख्य सड़क पर आठ रोज से क्षतिग्रस्त होने से हजारों लीटर जलापूर्ति का पानी सड़क पर फैलता हुआ, नालियों में व्यर्थ बह रहा था। इस समस्या को लेकर दैनिक नवज्योति ने गत 4 मार्च को बांसी में बार-बार हो रही पेयजलापूर्ति की लाइन क्षतिग्रस्त....इस शीर्षक द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित करके जलदाय विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया गया था। जिस पर विभाग द्वारा संज्ञान लेकर क्षतिग्रस्त लाइन को दुरूस्त करने के लिए भूमिगत लाइन की खुदाई कर लाइन को सुधारने का कार्य शुरू किया गया है। अब लाइन दुरूस्त होने के बाद जिन मोहल्लों में पानी की किल्लत चल रही थी। उन उपभोक्ताओं की जलापूर्ति के दौरान पर्याप्त पानी नहीं मिलने की समस्या दूर होगी। मोके पर सड़क पर फैलते व्यर्थ नीर सहित कीचड़ से भी आवाजाही में राहत मिल सकेगी। क्षेत्रीय राहगीरों सहित बांसीवासियों ने दैनिक नवज्योति की खबर की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है। जो लंबे समय से चल रही समस्या का निराकरण होना शुरू हुआ है।
Comment List