शादियों के सीजन में ज्वैलरी की गुणवत्ता की जांच के लिए शुरू करें जागरूकता अभियान : गोदारा

बिल पर हॉल मार्क की जानकारी अवश्य लिखी होनी चाहिए

शादियों के सीजन में ज्वैलरी की गुणवत्ता की जांच के लिए शुरू करें जागरूकता अभियान : गोदारा

खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि आगामी समय में शादियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए ज्वैलरी की गुणवत्ता की जांच के लिए अभियान शुरू करें।

जयपुर। खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि आगामी समय में शादियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए ज्वैलरी की गुणवत्ता की जांच के लिए अभियान शुरू करें। गोदारा सचिवालय में राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश के लोग अपनी आय का ज्यादा धन ज्वेलरी खरीदने में ख़र्च करते हैं। वो किसी भी प्रकार से ठगी के शिकार नहीं हो इसके लिए उन्हें जागरूक करना आवश्यक है। साथ ही निर्देश दिए कि दुकानदार द्वारा उपभोक्ता को दिये गए बिल पर हॉल मार्क की जानकारी अवश्य लिखी होनी चाहिये। सर्राफा बाजार में हॉल मार्क सेंटर की जानकारी क्यू आर कोड के माध्यम से दी जाए।

अभी तक राज्य में कुल 20 जिलों में हॉलमार्क सेंटर स्थापित किये जा चुके हैं। गोदारा ने उपभोक्ताओं के अधिकारों के संवर्धन व संरक्षण के लिए एवं उपभोक्ताओं को त्वरित राहत प्रदान करने के लिए इनका समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। दुकानदारो द्वारा दिये जाने वाले बिल पर उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर अंकित किए जाएं, सभी को यह जानकारी होनी चाहिये कि, यदि आप उत्पाद से संतुष्ट नहीं है, तो हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। मानव जीवन से जुड़ी दवाइयों की विश्वसनियता बनाये रखने के लिए और पनीर, दूध एवं मावा की रेंडमली जांच करने के निर्देश दिए। 

बीमा क्लेम व रियल एस्टेट के प्रकरणों का निस्तारण भी शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए वीसी के माध्यम सुनवाई की व्यवस्था शुरू करने के बारे में कहा कि यह बुजुर्गों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। समय समय पर उपभोक्ताओं की जागरूकता के लिए संभाग स्तर पर कार्यशालाएं एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। जागरूकता के लिए ग्राम स्तर पर रात्रि चोपाल आयोजित करने के साथ ही वीडियो ऑडियो का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए साथ ही जागरूकता का प्रचार जमीनी स्तर पर करने के लिए रोडमैप बनाने की आवश्यकता बताई। 

उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग में होने वाली ठगी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे सावधान रहने की आवश्यकता है। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचित करें। राज्य में कुल 36 साइबर स्टेशन क्रियाशील हैं ,कुल 1930 साइबर कमांडो तैयार किए जा रहे हैं, इस पर पूरा फोकस है। ठगी होने के 4 घंटे के भीतर ही यदि शिकायत दर्ज हो जाती है, तो पैसा रिकवर होने की संभावना अधिक रहती है। प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार ने कहा कि विश्व उपभोक्ता दिवस 15 फरवरी से 15 मार्च तक उपभोक्ता माह के रूप में मनाया जाएगा।

Read More मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों में पानी कनेक्शन के नियमों में होगा संशोधन, जलदाय  विभाग ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

 

Read More विधानसभा बजट सत्र : मुकेश भाकर की बजट सत्र के पहले दिन हो सकती है बहाली 

Post Comment

Comment List

Latest News

विधानसभा बजट सत्र : मुकेश भाकर की बजट सत्र के पहले दिन हो सकती है बहाली  विधानसभा बजट सत्र : मुकेश भाकर की बजट सत्र के पहले दिन हो सकती है बहाली 
ऐसे में पहले दिन कांग्रेस उनके निलंबन की वापसी की मांग करते हुए हंगामा कर सकती है, क्योंकि राज्यपाल के...
बूंदी शहर में रोड लाइट बंद, पसरा रहता है अंधेरा
सांभर झील में अवैध खनन एवं अतिक्रमणों को हटाने के लिए मिशन मोड पर हो कार्रवाई, वन मंत्री ने दिए निर्देश
मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों में पानी कनेक्शन के नियमों में होगा संशोधन, जलदाय  विभाग ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
अतिक्रमण के कारण अवरुद्ध हुआ नाला, लोगों का जीना दुश्वार
असर खबर का - जलदाय विभाग ने बदली राइजिंग लाइन घर-घर पहुंचा पानी, जनता को मिली राहत
खुली बावड़ियां हादसों को दे रही न्योता, जिम्मेदार अधिकारियों को बड़े हादसे का इंतजार